केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर किसानों के मुद्दों को लेकर सीधा हमाला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को खून से बहुत प्यार है, इसलिए वह अब खेती का खून कह रही है, लेकिन अपने विभाजन और 84 में खेल, भागलपुर में ,किसानों ने आत्महत्या की क्या वो खून का खेल नहीं था. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार चलाई एक ही परिवार के पास सत्ता रही. आज 125 करोड़ लोग सत्ता में है. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा ने सवाल क्या पूछे राहुल गांधी भाग खड़े हए.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस को खून से बहुत प्यार है, अब खेती का खून कर रही है: जावड़ेकर
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नड्डा के एक भी सवाल का जवाब देने के बजाए सवाल खड़े किए, राहुल गांधी सवालों से भाग गए. कल 10 राउंड की चर्चा है, कांग्रेस चाहती कि वार्ता सफल न हो राहुल गांधी आपसे सवाल पूछता हूँ की आज तक किसान गरीब क्यों रहा. आपकी सरकार देश मे सबसे लम्बे समय तक रही. किसानों को पीएम मोदी आगे 7 लाख खरीद देने वाले है. राहुल कहा से दिखते है पता नहीं चलता है. फ़ूड सुरक्षा कांग्रेस के समय मात्र 11 राज्यों में थी आज 80 करोड़ लोग दायरे में है.
यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी बोलीं- नक्सलियों से ज्यादा खतरनाक है बीजेपी
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी बोले उनके सरकार के समय चीन ने क्या किया. चीन के साथ उनके क्या संबंध है. नड्डा ने जो सवाल पूछे है उसका जवाब नहीं है आपके पास. हमारी चार्चा किसानों से जारी है. उम्मीद है सफल होगी. शारद पवार ने खुद जब कृषि मंत्री थे तो पहल की थी और APMC और राज्यों को लिखा था. हमारे सेना की बहादूरी पर किसी को संदेह नहीं है. अक्साई चीन कांग्रेस की देन है. 2008 तक भूमि जो चीन के पास गए है उसके लिए कांग्रेस ने पैसे लिए है. तीनों कानून किसानों की मांग पर बने हैं.
Source : News Nation Bureau