इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये 62 शहरो में लगेंगे 2 हजार से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन : जावड़ेकर

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. भारी उद्योग विभाग ने फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण के तहत चार्जिंग स्टेशन लगाने में प्रोत्साहन का लाभ उठाने के लिये निकायों से निविदाएं मंगायी थी.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये 62 शहरो में लगेंगे 2 हजार से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन : जावड़ेकर

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

Advertisment

सरकार ने 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 62 शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये फेम इंडिया योजना के तहत 2,636 चार्जिंग स्टेशन लगाने की मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. भारी उद्योग विभाग ने फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण के तहत चार्जिंग स्टेशन लगाने में प्रोत्साहन का लाभ उठाने के लिये निकायों से निविदाएं मंगायी थी. भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्रालय ने कहा, ‘‘इन सभी चार्जिंग स्टेशनों के लग जाने से चयनित शहरों में से अधिकांश में चारxचार किलोमीटर के प्रत्येक ग्रिड में कम से कम एक स्टेशन उपलब्ध हो जाने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- 'मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना' को लेकर कमलनाथ सरकार ने लिया बड़ा फैसला

इससे उपभोक्ताओं के बीच इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने की धारणा मजबूत होगी तथा बुनियादी संरचना के अभाव के कारण हिचक रही कंपनियां नये मॉडल उतारने को प्रोत्साहित होंगी.’’ इसके तहत महाराष्ट्र में 317, आंध्र प्रदेश में 266, तमिलनाडु में 256, गुजरात में 228, राजस्थान में 205, उत्तर प्रदेश में 207, कर्नाटक में 172, मध्यप्रदेश में 159, पश्चिम बंगाल में 141, तेलंगाना में 138, केरल में 131, दिल्ली में 72, चंडीगढ़ में 70, हरियाणा में 50, मेघालय में 40, बिहार में 37, सिक्किम में 29, जम्मू, श्रीनगर और छत्तीसगढ़ में 25-25, असम में 20, ओडिशा में 18 तथा उत्तराखंड, पुदुचेरी और हिमाचल प्रदेश में 10-10 स्टेशन लगाये जाने वाले हैं.

चयनित निकायों को चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिये जमीन की उपलब्धता, संबंधित नगर निगमों, बिजली वितरण कंपनियों, पेट्रोलियम कंपनियों के साथ आवश्यक समझौते होने के बाद आवंटन पत्र चरणों में जारी किये जायेंगे. इनमें से 1,633 स्टेशन फास्ट चार्जिंग वाले तथा 1,003 स्लो चार्जिंग वाले होंगे. इन स्टेशनों पर करीब 14 हजार चार्जर लगाये जायेंगे. 

Source : IANS

Praksh Javdekar
Advertisment
Advertisment
Advertisment