Advertisment

रैनसमवेयर का भारत में असर नहीं, सरकार पुख्ता इंतजाम कर रही है: रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रैनसमवेयर के हमले को लेकर कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है। सरकार इसके लिए पुख्ता इंतजाम करने में लगी हुई है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
रैनसमवेयर का भारत में असर नहीं, सरकार पुख्ता इंतजाम कर रही है: रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद (फाइल)

Advertisment

केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रैनसमवेयर के हमले को लेकर कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है। सरकार इसके लिए पुख्ता इंतजाम करने में लगी हुई है। इससे भारत पर ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है।

प्रसाद ने कहा, 'हम सक्रिय कदम उठा रहे हैं, हमने साइबर हमले व मैलवेयर पर सलाह दी है, इस हमले का भारत पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है।' प्रसाद ने यह भी कहा कि इससे सबसे ज्यादा यूरोप देश प्रभावित हुए हैं।

प्रसाद दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 'डिजिटाइजेशन: अवसर व चुनौतियां' के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर नजदीक से नजर रखे हुए है।

और पढ़ें: क्या है रैनसमवेयर सायबर अटैक? कैसे बनाता है शिकार?

शिपिंग मिनिस्ट्री ने बुधवार को कहा कि मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट (जेएनपीटी) पर एक कंटेनर टर्मिनल पर संचालन का कार्य वैश्विक साइबर हमले की वजह से प्रभावित हुआ है।

शिपिंग मिनिस्ट्री के अनुसार, जेएनपीटी के निजी टर्मिनल संचालक ने इस मुद्दे से निपटने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

 (आईएएनएस इनपुट के साथ)

और पढ़ें: रैनसमवेयर वॉनाक्राई बिटकॉइन्स में लेता है फिरौती, जानें क्या है यह करेंसी

Source : News Nation Bureau

INDIA union-minister Ravi Shankar Prasad Ransomware major impact of ransomware
Advertisment
Advertisment