केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राफेल डील पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हालिया बयान को लेकर गंभीर आपत्ति जताई है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार किसी पार्टी अध्यक्ष ने देश के प्रधानमंत्री के लिए इस तरह के शब्द का प्रयोग किया है। हमलोग कांग्रेस पार्टी को बेनक़ाब कर देंगे। प्रसाद ने आगे कहा, 'यह कांग्रेस पार्टी के लिए शर्मिंदगी की बात है कि उनका अध्यक्ष ग़ैर ज़िम्मेदार और झूठा है। हमलोग उनसे कुछ और उम्मीद भी नहीं कर सकते जिनका पूरा परिवार ही नेशनल हेराल्ड और बोफोर्स जैसे घोटालों के तले दबे हुआ है।'
गौरतलब है कि सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि अभी तो शुरुआत है, अभी देखना मज़ा आएगा। आने वाले 2-3 महीनों में ऐसा मज़ा दिखाएंगे आपको। नरेंद्र मोदी के जौ काम हैं- राफेल, ललित मोदी, विजय माल्या, नोटबंदी, गब्बर सिंह टैक्स, इन सब में चोरी है। एक एक कर हम दिखा देंगे की यह जो नरेंद्र मोदी चौकीदार नहीं हैं।'
बता दें कि राहुल गांधी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'मोदी जी ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री नहीं देश के चौकीदार बनना चाहते हैं. देश का चौकीदार चोरी कर गया. मोदी जी फ्रांस जाते हैं और कहते हैं कि अनिल अंबानी को कांट्रेक्ट (अनुबंध) देना है. देश समझना चाहता है कि देश के चौकीदार ने क्या किया?'
राहुल ने जायस में एक जनसभा में राफेल सौदे का उल्लेख करते हुए कहा, 'एचएएल (हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड) से कांट्रैक्ट छीनकर अनिल अंबानी को क्यों दिया गया? भारत की जनता राफेल सौदे की कीमत जानना चाहती है.'
उन्होंने आरोप लगाया कि देश के चौकीदार ने हिन्दुस्तान के जवानों और शहीदों की जेब से 20 हजार करोड़ रूपये निकालकर अनिल अंबानी की जेब में डाला है.
वहीं अरुण जेटली पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'जेटली हर रोज़ कहते हैं सच्चाई, सच्चाई, सच्चाई. जेपीसी बैठाइए और सब सच्चाई बाहर आ जाएगी. मोदी जी बड़े-बड़े भाषण देते हैं पर राफेल, अनिल अंबानी के बारे में एक शब्द नहीं कहते. क्योंकि चौकीदार ने अनिल अंबानी से चोरी करवाई है.'
राहुल गांधी ने आगे कहा, 'फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद ने नरेंद्र मोदी को चोर कहा, अब प्रधानमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि वह ऐसा क्यों कह रहे हैं.'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी इस बारे में सफाई नहीं दे सकते हैं क्योंकि उनमें सफाई देने का दम नहीं है. नरेंद्र मोदी भाषण देते हैं लेकिन जवाब नहीं दे पाते हैं.'
राहुल ने कहा कि मोदी सरकार के समय किसान रो रहे हैं, गरीब रो रहे हैं. मौजूदा सरकार पूरा का पूरा फायदा पांच दस लोगों को ही दे रही है.
और पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का अहम फ़ैसला, दाग़ी नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक नहीं, सरकार बनाए क़ानून
उन्होंने कहा कि अनिल अंबानी, विजय माल्या, नीरव मोदी और ललित मोदी जैसों को फायदा दिया जा रहा है.
Source : News Nation Bureau
राफेल डील पर बोले राहुल गांधी, 2-3 महीने में आएगा असली मज़ा, रविशंकर प्रसाद बोले शर्मनाक
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार किसी पार्टी अध्यक्ष ने देश के प्रधानमंत्री के लिए इस तरह के शब्द का प्रयोग किया है।
Follow Us
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राफेल डील पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हालिया बयान को लेकर गंभीर आपत्ति जताई है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार किसी पार्टी अध्यक्ष ने देश के प्रधानमंत्री के लिए इस तरह के शब्द का प्रयोग किया है। हमलोग कांग्रेस पार्टी को बेनक़ाब कर देंगे। प्रसाद ने आगे कहा, 'यह कांग्रेस पार्टी के लिए शर्मिंदगी की बात है कि उनका अध्यक्ष ग़ैर ज़िम्मेदार और झूठा है। हमलोग उनसे कुछ और उम्मीद भी नहीं कर सकते जिनका पूरा परिवार ही नेशनल हेराल्ड और बोफोर्स जैसे घोटालों के तले दबे हुआ है।'
गौरतलब है कि सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि अभी तो शुरुआत है, अभी देखना मज़ा आएगा। आने वाले 2-3 महीनों में ऐसा मज़ा दिखाएंगे आपको। नरेंद्र मोदी के जौ काम हैं- राफेल, ललित मोदी, विजय माल्या, नोटबंदी, गब्बर सिंह टैक्स, इन सब में चोरी है। एक एक कर हम दिखा देंगे की यह जो नरेंद्र मोदी चौकीदार नहीं हैं।'
बता दें कि राहुल गांधी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'मोदी जी ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री नहीं देश के चौकीदार बनना चाहते हैं. देश का चौकीदार चोरी कर गया. मोदी जी फ्रांस जाते हैं और कहते हैं कि अनिल अंबानी को कांट्रेक्ट (अनुबंध) देना है. देश समझना चाहता है कि देश के चौकीदार ने क्या किया?'
राहुल ने जायस में एक जनसभा में राफेल सौदे का उल्लेख करते हुए कहा, 'एचएएल (हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड) से कांट्रैक्ट छीनकर अनिल अंबानी को क्यों दिया गया? भारत की जनता राफेल सौदे की कीमत जानना चाहती है.'
उन्होंने आरोप लगाया कि देश के चौकीदार ने हिन्दुस्तान के जवानों और शहीदों की जेब से 20 हजार करोड़ रूपये निकालकर अनिल अंबानी की जेब में डाला है.
वहीं अरुण जेटली पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'जेटली हर रोज़ कहते हैं सच्चाई, सच्चाई, सच्चाई. जेपीसी बैठाइए और सब सच्चाई बाहर आ जाएगी. मोदी जी बड़े-बड़े भाषण देते हैं पर राफेल, अनिल अंबानी के बारे में एक शब्द नहीं कहते. क्योंकि चौकीदार ने अनिल अंबानी से चोरी करवाई है.'
राहुल गांधी ने आगे कहा, 'फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद ने नरेंद्र मोदी को चोर कहा, अब प्रधानमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि वह ऐसा क्यों कह रहे हैं.'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी इस बारे में सफाई नहीं दे सकते हैं क्योंकि उनमें सफाई देने का दम नहीं है. नरेंद्र मोदी भाषण देते हैं लेकिन जवाब नहीं दे पाते हैं.'
राहुल ने कहा कि मोदी सरकार के समय किसान रो रहे हैं, गरीब रो रहे हैं. मौजूदा सरकार पूरा का पूरा फायदा पांच दस लोगों को ही दे रही है.
और पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का अहम फ़ैसला, दाग़ी नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक नहीं, सरकार बनाए क़ानून
उन्होंने कहा कि अनिल अंबानी, विजय माल्या, नीरव मोदी और ललित मोदी जैसों को फायदा दिया जा रहा है.
Source : News Nation Bureau