कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कटाक्ष, बोलीं-इसलिए हो रहा है प्रदर्शन

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेताओं के ईडी मार्च की आलोचना करते हुए कहा है कि कांग्रेस जांच एजेंसी ( ED) पर दबाव डालने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र नहीं, गांधी परिवार की 2 हजार करोड़ की संपत्ति को बचाने का प्रयास है.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
Smirti Irani

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कटाक्ष( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेताओं के ईडी मार्च की आलोचना करते हुए कहा है कि कांग्रेस जांच एजेंसी ( ED) पर दबाव डालने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र नहीं, गांधी परिवार की 2 हजार करोड़ की संपत्ति को बचाने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि काले धन और भ्रष्टाचार के मामले में जांच एजेंसी और कानून अपना काम कर रही है, क्योंकि देश में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि पूरी दिल्ली को घेर लिया गया है, क्योंकि जो जेल से बेल पर है. उन्होंने अपने भ्रष्टाचार का खुलासा होने पर जांच एजेंसी पर दबाव डालने के लिए देशभर से अपने वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुलाया है.

राहुल गांधी को भ्रष्टाचार के मामले में जांच एजेंसी द्वारा तलब करने और कांग्रेस पर दिल्ली में अराजकता फैलाने का आरोप लगाते हुए ईरानी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं का यह मार्च लोकतंत्र को बचाने के लिए नहीं, बल्कि गांधी खानदान की 2 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति को बचाने का प्रयास है. उन्होंने गांधी परिवार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि 1930 में पांच हजार से ज्यादा स्वतंत्रता सेनानियों को शेयर होल्डर बनाने के साथ अखबार के प्रकाशन को लेकर एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड कंपनी की शुरुआत की गई थी, लेकिन आज उसका मालिकाना हक गांधी परिवार के पास है और यह रियल एस्टेट का कारोबार कर रही है.

गांधी परिवार पर हवाला कारोबार से जुड़ी कंपनियों से संबंध का भी लगाया आरोप 
गांधी परिवार पर हवाला कारोबार में जुटी कंपनियों के साथ भी संबंध रखने का आरोप लगाते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि यंग इंडिया कंपनी का गठन समाज सेवा के लिए किया था लेकिन यह समाज की बजाय सिर्फ गांधी परिवार की सेवा तक ही सीमित हो गई. स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के समर्थन में दिल्ली में जुटे नेताओं को राहुल से सवाल पूछने की नसीहत देते हुए कहा कि, आज जो लोग जांच एजेंसी पर दबाव डालना चाहते हैं, उन्हें दिल्ली हाई कोर्ट के 2019 के जजमेंट के वाक्य पर गौर करना चाहिए जिसमें अदालत ने कहा था कि एजीएल के ऊपर राहुल और सोनिया गांधी का मालिकाना हक गैरकानूनी तौर पर संपत्ति पर अधिकार जमाने का एक प्रयास है.

ये भी पढ़ेंः 'बुलडोजर' पर योगी सरकार के खिलाफ मायावती व ओवैसी ने दिया ये बड़ा बयान

कांग्रेस के बयान पर किया पलटवार
रियल एस्टेट कारोबार को लेकर गांधी परिवार के मोह पर कटाक्ष करते हुए ईरानी ने कहा कि इस पूरे मामले से यह साबित होता है कि रियल एस्टेट कारोबार से सिर्फ जीजाजी ही नहीं बल्कि पूरे गांधी परिवार को लगाव है.कांग्रेस नेताओं के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि जिसकी पार्टी एक अंग्रेज ने बनाई थी वो अंग्रेजों पर टिप्पणी न ही करे, तो बेहतर है. उन्होंने कहा कि डरपोक वो होता है, जो दुनिया भर से लोगों को अपनी मदद के लिए बुलाता है.

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस नेताओं के ईडी मार्च की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने की आलोचना
  • कांग्रेस पर जांच एजेंसी पर दबाव डालने की कोशिश का लगाया आरोप
  • लोकतंत्र तो बहाना है, गांधी परिवार की 2 हजार करोड़ की संपत्ति को बचाना है
rahul gandhi smriti irani rahul gandhi vs smriti irani smriti irani on rahul gandhi smriti irani vs rahul gandhi smriti irani on rahul gandhi ed case
Advertisment
Advertisment
Advertisment