केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान से मुलाकात की। दोनो नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई है।
इन दिनों नेताओं के मिलने के बाद चिराग के फिर से एनडीए में जाने को लेकर बिहार की सियासत में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
इस संबंध में शुक्रवार को जब चिराग पासवान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनसे मेरा व्यक्तिगत और पुराना संबंध है। उन्होंने हालांकि यह स्वीकार किया कि कई मुद्दों पर बातचीत हुई।
उन्होंने एनडीए में फिर से जाने के संबंध में जाने की चर्चा के विषय में पूछे जाने पर कहा कि समय आने पर बता दिया जाएगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्षी दलों को एकजुट करने के अभियान के संबंध पर उन्होंने कहा कि अब यही उनका काम बचा है। बिहार से उन्हें कोई मतलब नहीं।
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और चिराग पासवान के मुलाकात की जानकारी लोजपा (रामविलास) पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से भी शेयर की है।
केंद्रीय मंत्री राय गुरुवार की रात चिराग के पटना स्थित आवास पहुंचे थे।
गौरतलब है कि पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में भी चिराग शामिल हुए थे। हालांकि मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित दावत ए इफ्तार में उन्होंने शिरकत नहीं की थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS