मोदी सरकार ने बुधवार देर रात अनलॉक-3 की गाइडलाइंस जारी कर दी है. गृह मंत्रालय की ओर जारी दिशा-निर्देश में 5 अगस्त से जिम खोलने की मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही सरकार ने नाइट कर्फ्यू को हटा दिया है. हालांकि, रेल, मेट्रो और सिनेमाघर पर पाबंदी जारी रहेगी.
मोदी सरकार ने अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किए जाएंगे. साथ ही अन्य स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का भी पालन करना होगा, जैसे- मास्क पहनना. गृह मंत्रालय ने यह भी बताया कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ व्यापक चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है कि स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे.
अनलॉक-3 में अभी भी सिनेमाघर, रेल और मेट्रो पर लगी पाबंदी को हटाने का फैसला नहीं लिया गया है.
गाइडलाइन के अनुसार, वंदे भारत मिशन के तहत सीमित संख्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा की मंजूरी दी गई है. सरकार बाद में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर फैसला करेगी. मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल पर पहले की तरह पाबंदी जारी रहेगी.
Source : News Nation Bureau