Unlock-4: मेट्रो-ट्रेनों से लेकर इंटरनेशनल फ्लाइट्स तक, जानें 10 प्वाइंट में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामले को देखते हुए मोदी सरकार अब अनलॉक-4 (Unlock-4) लागू करने की तैयारी में है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
metro

मेट्रो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामले को देखते हुए मोदी सरकार अब अनलॉक-4 (Unlock-4) लागू करने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि पहले की तरह ही अनलॉक-4 में स्कूल-कॉलेज बंद रह सकते हैं. वर्तमान में देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 34,63972 पहुंच गई है. इनमें से 26 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि करीब साढ़े सात लाख अभी भी एक्टिव मामले हैं.

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस की वजह से करीब 62 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक सितंबर से अनलॉक-4 की प्रक्रिया शुरू हो सकती है, जिसमें सीमित मेट्रो सेवाओं को शुरू किया जा सकता है. गृह मंत्रालय अनलॉक-4 को लेकर जल्द ही दिशा-निर्देश जारी कर सकता है.

Unlock-4 में ये हो सकते हैं बदलाव

  • सूत्रों के मुताबिक, अनलॉक-4 के चरण में भी सरकार ने स्कूल-कॉलेजों को खोलने की अनुमति नहीं दी है.
  • विश्वविद्यालय, आईआईटी और आईआईएम जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति दी जाए या नहीं इस पर गहन विचार-विमर्श चल रहा है.
  • कंटेनमेंट जोन पर इस चरण में भी सख्त पाबंदी जारी रहने की संभावना है.
  • फिर से मेट्रो सेवाओं को शुरू किया जा सकता है.
  • एक सितंबर से सिनेमाघरों को खुलने की अनुमति देने की संभावना नहीं है, क्योंकि फिल्मकारों या सिनेमाघर मालिकों के लिए एक-दूसरे से दूरी बनाकर चलने के नियम का अनुपालन करते हुए अपना कारोबारी काम करना वाणिज्यिक रूप से व्यावहारिक नहीं होगा.
  • अनलॉक 4 के दिशानिर्देशों में सरकार सिर्फ प्रतिबंधित गतिविधियों का जिक्र करेगी. उन अतिरिक्त गतिविधियों पर राज्य सरकारें अंतिम निर्णय ले सकती हैं जिन पर अनलॉक-4 के दौरान पाबंदी जारी रहे.
  • अगले महीने सामाजिक, राजनीतिक गतिविधियां, खेलकूद, मनोरंजन, सांस्कृतिक, अकादमिक, धार्मिक कार्यक्रम एवं अन्य समागम पर पाबंदी बने रहने की संभावना है.
  • बार संचालकों को अपने काउंटर पर शराब बेचने की मंजूरी मिल सकती है, लेकिन यह इजाजत ग्राहकों को घर ले जाने के लिए होगी. अब तक बार खोलने की अनुमति नहीं है.
  • फिलहाल, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और नियमित रेल सेवाओं को शुरू होने के आसार नहीं दिख रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Modi Government covid-19 corona-virus डांस दीवाने 4 मोदी सरकार Unlock-4 Unlock 4 Guidelines
Advertisment
Advertisment
Advertisment