बॉलीवुड अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की नेता इन दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. वजह हैं वायरल हो रही वो फोटोज जिनमें वो हस्ते हुए दिखाई दे रही हैं. अब आप सोच रहे होंगे भला हसने से कोई कैसे ट्रोल हो सकता है. बिल्कुल सही, हंसने पर कभी कोई ट्रोल नहीं हो सकता लेकिन जया बच्चन के ट्रोल होने की वजह कुछ और है. दरअसल जया बच्चन की सोशल मीडिया पर वायरल होती तस्वीरें जिस मौके की है उस पर किसी को हंसी आना थोड़ा अटपटा लग सकता है. ऐसे में जया बच्चन की इन तस्वीरों के सामने आते ही वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई.
यह भी पढ़ें: Unnao Rape Case: उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार के खत पर SC ने लिया संज्ञान, सुनवाई कल
कहा की हैं ये तस्वीरें?
दरअसल ये तस्वीरें उन्नाव रेप केस मामले में पीड़िता के समर्थन में किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान ली गई हैं. इन तस्वीरों में जया बच्चन के साथ कई और नेता भी दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों में जया बच्चन हंसते हुए नजर आ रही हैं जिनकी वजह से उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स को इतनी गंभीर बात पर जया बच्चन का यूं हंसान पसंद नहीं आया और वो उन्हें ट्रोल करने लगे. आप भी देखिए लोगों जया बच्चन को ट्रोल करते हुए क्या कहा?
यह भी पढ़ें: Unnao Rape Case Live Update: पीड़िता की चाची को दी गई मुखाग्नि