उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के अंतिम और तीसरे चरण के लिए प्रदेश के 26 जिलों में आज मतदान हुआ। इस दौरान प्रदेश में कई जगह हंगामा हुआ। बाराबंकी के पीर बटावन के वार्ड 26 में पुलिस द्वारा पोलिंग एजेंट और वोट देने आए लोगों पर लाठीचार्ज का मामला सामने आया है।
पुलिस ने ईद गाह के पास बैठे एजेंट्स पर जमकर लाठीचार्ज किया और वहां रखीं सारी कुर्सियां तोड़ दीं।
यह भी पढ़ें: यूपी नगर निकाय चुनाव: अंतिम चरण का मतदान जारी, 26 जिलों में हो रही वोटिंग
पोलिंग एजेंटों का कहना है कि हम पोलिंग बूथ से निश्चित दूरी पर बैठे थे। पुलिस ने बिना किसी पूछताछ या बात के लाठी चलाना शुरू कर दिया।
वहीं पुलिस का कहना है कि उन्होंने वटावन ईस्ट में ईदगाह के पास वॉर्ड 26 में एजेंट्स को कुर्सियां बूथ से दूर हटाकर डालने को कहा। इस पर एजेंट्स राजी नहीं हुए। जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
सुबह लगभग आठ बजे हुए इस बावल के बाद आस पास इलाके में लगभग 2 घंटे बाद स्थितियां सामान्य हो सकीं।
पुलिस के लाठीचार्ज की सूचना आस पास इलाकों में फैलने के बाद कई लोग उस बूथ पर वोट डालने नहीं पहुंचे।
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में बारातियों से भरी बस पलटी, आठ लोग घायल
Source : News Nation Bureau