उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को भदोही की रैली में विवादास्पद बयान देते हुए कथित तौर पर मतदाताओं को दूसरे दलों से पैसा लेकर साइकिल के पक्ष में मतदान किए जाने की अपील की।
अखिलेश ने कहा, 'मैंने सुना है मतदाताओं को पैसा दिया जा रहा है। मेरी सलाह है कि पैसा अपने पास रख लीजिए और साइकिल को वोट दे दीजिए।' अखिलेश यादव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी इस तरह का बयान दे चुके हैं।
और पढ़ें: विधानसभा चुनाव: यूपी में छठे चरण में 57 प्रतिशत मतदान, मणिपुर में 80 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग
केजरीवाल ने गोवा की रैली में पैसे लेकर आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की थी जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए पार्टी की मान्यता तक रद्द कर दिए जाने की चेतावनी दी थी।
इसी मामले में चुनाव आयोग ने केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने का आदेश दिया था। जबकि पर्रिकर के मामले में आयोग ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया था।
अखिलेश यादव ने शनिवार को भदोही की चुनावी सभा में कहा कि वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके तमाम मंत्रियों का जमावड़ा विधानसभा चुनाव में हो रही हार से उपजी घबराहट को दिखा रहा है।
उन्होंने कहा कि मैंने उत्तर प्रदेश में अपने 10 विकास कार्य बता दिए हैं और अब प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी बनती है कि वह उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार के 10 काम गिनाएं।
और पढ़ें: विधानसभा चुनाव: यूपी में छठे चरण में 57 प्रतिशत मतदान, मणिपुर में 80 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग
HIGHLIGHTS
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को भदोही की रैली में दिया विवादास्पद बयान
- अखिलेश ने कथित तौर पर मतदाताओं से पैसे लेकर साइकिल के पक्ष में मतदान किए जाने की अपील की
Source : News State Buraeu