उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ नई दिल्ली में मौजूद हैं. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री आवास पहुंचे, जहां पर उनकी बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई. करीब1.30 घंटे तक दोनों के बीच बातचीत हुई. इसके बाद सीएम योगी प्रधानमंत्री आवास से सीधे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. दोनों के बीच यूपी में सरकार और संगठन में फेरबदल को लेकर बातचीत हो सकती है. जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद सीएम योगी सीधे राष्ट्रपति भवन जाएंगे. वहां 1.30 बजे उनकी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात होनी है. इससे पहले गुरुवार को सीएम योगी दिल्ली पहुंचे. यहां सबसे पहले उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. जिसमें कई विषयों पर मंथन किया गया. यूपी सीएम ने इसके अलावा जितिन प्रसाद से भी मुलाकात की, जो हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं.
-
Jun 11, 2021 17:35 IST
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली से सीधा हिंडोन एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना.
-
Jun 11, 2021 17:26 IST
राष्ट्रपति भवन पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, गेट नंबर 37 की एंट्री
-
Jun 11, 2021 15:44 IST
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 5:30 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में करेंगे मुलाकात.
-
Jun 11, 2021 13:31 ISTराष्ट्रपति से भी करेंगे मुलाकात
पीएम मोदी, जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिल सकते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ
-
Jun 11, 2021 13:10 ISTप्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद सीएम योगी का ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर आभार जताया.
आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट एवं मार्गदर्शन प्राप्ति का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से भेंट के लिए समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार। pic.twitter.com/0pAmYVA44q
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 11, 2021
-
Jun 11, 2021 12:16 ISTजेपी नड्डा के आवास पहुंचे योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे हैं.
-
Jun 11, 2021 12:14 ISTपीएम और योगी की बैठक खत्म
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ जारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक खत्म हो गई है. दोनों के बीच करीब 1.30 घंटे तक चली बैठक
-
Jun 11, 2021 12:01 ISTराष्ट्रपति से भी करेंगे मुलाकात
जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे. राष्ट्रपति से उनकी मुलाकात दोपहर 1.30 बजे होगी.
-
Jun 11, 2021 10:52 ISTप्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी की मुलाकात शुरू
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच मुलाकात शुरू हो गई है. सूत्रों के मुताबिक यूपी में सरकार और संगठन में फेरबदल पर चर्चा हो सकती है.
-
Jun 11, 2021 10:50 ISTपीएम आवास पहुंचे योगी आदित्यनाथ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath reaches 7 Lok Kalyan Marg, Prime Minister's official residence, to meet PM Narendra Modi pic.twitter.com/CY9IO63V5d
— ANI (@ANI) June 11, 2021