Advertisment

योगी सरकार का एक्शन, रोडवेज स्टेशनों पर लगाया जाए वाई-फाई, आधी रात को दिया निर्देश

आदित्यनाथ ने अपने फैसले में रोडवेज बस स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा देने और अगले पांच सालों में 70 लाख लोगों को रोजगार देने का भी ऐलान किया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
योगी सरकार का एक्शन, रोडवेज स्टेशनों पर लगाया जाए वाई-फाई, आधी रात को दिया निर्देश

योगी सरकार ने लिया आधी रात को एक्शन, रोडवेज स्टेशनों पर जल्द लगाया जाए वाई-फाई

Advertisment

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर राज्य की जनता के लिए आधी रात को कई बड़े फैसले लिए। मुख्यमंत्री ने अभी तक के ऐलान 100 दिन में लागू करने का फैसला किया गया है।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अपने नए फैसले में रोडवेज बस स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा देने और अगले पांच सालों में 70 लाख लोगों को रोजगार देने का भी ऐलान किया है।

शनिवार रात हुए इस फैसले में पीडब्लूडी, परिवहन और नगर विकास मंत्रालय ने अपना 100 दिन का एजेंडा मुख्यमंत्री के सामने रखा। जिसके बाद सीएम ने यह फैसला लिया।

बताया जा रहा है कि यूपी रोडवेज की खस्ता हालत को सुधारने के लिए योगी सरकार पूरी तरह से कमर कस चुकी है। जल्द ही यूपी के बस अड्डों को वाई-फाई से जोड़ा जा सकता है।

आधी रात को हुए इस बैठक में सभी फैसलों को 100 दिन के अंदर लागू करने का निर्देश दिया गया है। योगी सरकार ने नई पहल शुरू की है जिसमें शाम छह बजे के करीब बैठक शुरू होती है जो आधी रात तक चलती है। इस तरह की पहली बैठक तीन अप्रैल को हुई थी।

इसे भी पढ़ेंः शेख हसीना भारतीय नेताओं के लिए बनीं सेंटा, राष्ट्रपति, पीएम मोदी और उनकी मां सहित कई मंत्रियों के लिए लाई गिफ्ट

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath UP CM UPSRTC Buses
Advertisment
Advertisment