उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अप्रत्याशित जीत ने पार्टी कार्यकर्ताओं को ही नहीं बल्कि विरोधियों को भी कायल बना लिया है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, 'लगभग सभी विशेषज्ञों: विश्लेषकों ने उत्तर प्रदेश में इस लहर को कैसे छोड़ दिया? यह सुनामी है ना कि एक छोटे से तालाब में लहर है।'
अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, 'इस वक्त भारत में ऐसा कोई नेता नहीं, जो मोदी और बीजेपी से 2019 में टक्कर ले सके।' उन्होंने कहा, 'ऐसे में हमें 2019 को शायद भूल जाना चाहिये और 2024 की तैयारी शुरू करनी चाहिये।'
विधानसभा चुनाव परिणाम से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने कहा, 'पंजाब, गोवा और मणिपुर से निश्चित तौर पर यह संकेत मिलेगा कि बीजेपी अपराजेय नहीं है बल्कि आलोचना से सकारात्मक विकल्प की ओर रणनीति बदलने की जरुरत है। मैंने पहले भी कहा है और फिर कहूंगा कि मतदाताओं को एक वैकल्पिक एजेंडा देने की जरूरत है जो इस पर आधारित हो कि हम बेहतर करेंगे।'
और पढ़ें: UP जीत कर अमित शाह मोदी के बाद बीजेपी के सबसे कद्दावर नेता बने
HIGHLIGHTS
- यूपी में बीजेपी की जीत पर बोले अब्दुल्ला, यह सुनामी है ना कि एक छोटे से तालाब में लहर है
- अब्दुल्ला ने कहा, हमें 2019 को शायद भूल जाना चाहिये और 2024 की तैयारी शुरू करनी चाहिये
- बीजेपी रुझान में 300 से अधिक सीटें आगे है, यूपी में सरकार बनना तय
Source : News Nation Bureau