साल 2019 में गाजियाबाद को सबसे बड़ी सौगात मिलने जा रही है. दरअसल दिलशाद गार्डन से लेकर गाजियाबाद नए बस अड्डे तक मेट्रो बनकर कर पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. अब इंतजार है तो मेट्रो के उद्घाटन का जिसके बाद गाजियाबाद न्यू बस अड्डे से लेकर दिलशाद गार्डन रूट पर मेट्रो दौड़ने लगेगी. जिसके बाद लोगों की यात्रा सुचारु रूप से पूरी हो सकेगी.
गाजियाबाद न्यू बस अड्डा मेट्रो स्टेशन की जिसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. बता दें कि जिस रूट पर ये मेट्रो लाइन है उस रूट पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक रहता है लेकिन जैसे ही मेट्रो लाइन शुरू हो जाएगी लोगों को इस जाम से निजात मिल जाएगी. इसके साथ ही गाजियाबाद से दिल्ली की कनेक्टिविटी और भी बेहतर हो जाएगी.
वहीं लोगों का मानना है कि मेट्रो शुरू होने से जाम तो खत्म होगा ही इसके साथ साथ दिल्ली आने जाने में भी सुविधा रहेगी.
और पढ़ें: दिल्ली सरकार ने 103 किमी लंबी मेट्रो के चौथे चरण को दी मंजूरी, 2024 तक पूरा होगा प्रोजेक्ट, देखें रूट
बताया जा रहा है कि कि 25 जनवरी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद आएंगे. उसके बाद ही वो मेट्रो स्टेशन से मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
जिसके बाद गाजियाबाद नए बस अड्डे से लेकर दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन की लाइन शुरू हो जाएगी.
Source : News Nation Bureau