पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार शाम को 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर छाई हुई है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि 1980 में एक जनसभा में उनकी मौजूदगी में वाजपेयी ने कहा था कि कमल (बीजेपी का चुनाव चिह्न) खिलेगा।
राम नाइक उस दौरान पार्टी की मुंबई इकाई के प्रमुख थे।
राम नाइक ने कहा, 'रैली में अटल जी ने कहा था कि अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा।'
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने ‘पीटीआई’ से कहा, 'उनके ऐसा कहते ही दर्शकों ने नारा लगाया -अगली बारी, अटल बिहारी।'
राम नाइक ने कहा कि भाजपा महाधिवेशन के आयोजकों को कार्यक्रमों में बहुत अधिक लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद नहीं थी।
और पढ़ें: वाजपेयी एक ऐसा नेता जिन्होंने 34 पार्टियों की मदद से पहली बार चलाई पांच साल NDA सरकार
उन्होंने कहा, 'करीब 58,000 से अधिक लोग शामिल हुए। यह आंकड़ा उम्मीद से बहुत अधिक था।'
Source : News Nation Bureau