उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के आरएमएल अस्पताल में एक और बच्चे की मौत हो गई है। इसके बाद यहां पिछले एक महीने में मरने वाले बच्चों की संख्या अब 50 हो गई है।
मृतक बच्चे के परिवार ने डॉक्टरों की लापरवाही को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया है।
सोमवार को ही (4 सितंबर) को इस अस्पताल में गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल जैसा मामला सामने आया था जहां ऑक्सीजन में कमी से दो दिन के अंदर करीब 30 से ज़्यादा बच्चों की मौत हो गई थी।
इसके बाद 4 सिंतबर को यूपी के ही दूसरे क्षेत्र फ़र्रुखाबाद में ऑक्सीजन की कमी से एक महीने के अंदर 49 बच्चों की मौत का मामला सामने आया था। यह मौतें 21 जुलाई से 20 अगस्त तक के बीच में हुई थी।
यूपी: फर्रुखाबाद के हॉस्पिटल में बच्चों की मौत पर बोले डॉक्टर, 'ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई मौतें'
इसके बाद फर्रुखाबाद के सरकारी अस्पताल आरएमएल में डॉक्टर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था। अब इस केस में यूपी के डॉक्टर्स एसोसिएशन ने यह केस वापस लेने की मांग की है। डॉक्टर्स के संघ का कहना है कि, 'हर मौत के लिये डॉक्टर जिम्मेदार नहीं है।'
यूपी: फर्रुखाबाद में गोरखपुर जैसा हादसा, ऑक्सीजन की कमी से 49 बच्चों की मौत, CMO के खिलाफ FIR
डॉक्टर्स के संघ ने कहा है कि अगर डॉक्टरों पर दर्ज एफआईआर वापस नहीं ली गई तो वो हड़ताल करेंगे।
BRD मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, बीते 24 घंटे में 13 बच्चों की मौत
Source : News Nation Bureau