UP में नहीं होगा शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड, दोनों को मिलाकर 'मुस्लिम वक्फ बोर्ड' बनाने की तैयारी

उत्तर प्रदेश सरकार सुन्नी और शिया वक्फ बोर्ड को मिलाकर एक यूपी मुस्लिम वक्फ बोर्ड बनाए जाने की योजना बना रही है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
UP में नहीं होगा शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड, दोनों को मिलाकर 'मुस्लिम वक्फ बोर्ड' बनाने की तैयारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश सरकार सुन्नी और शिया वक्फ बोर्ड को मिलाकर एक 'यूपी मुस्लिम वक्फ बोर्ड' बनाए जाने की योजना बना रही है।

वक्फ मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि सरकार की इस योजना का मकसद पैसों की 'बर्बादी' को रोकना है। उन्होंने कहा कि सुन्नी और शिया वक्फ बोर्ट पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और सरकार इन्हें जल्द ही भंग कर देगी।

मंत्री ने कहा कि 'यूपी मुस्लिम वक्फ बोर्ड' का जब गठन किया जाएगा, उसमें शिया और सुन्नी दोनों समुदाय के प्रतिनिधि होंगे औऱ इसका चेयरमैन भी दोनों समुदायों में से चुना जाएगा।

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए जल्द दायर करेगी याचिका

रजा ने कहा, 'सरकार को शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड को मिलाए जाने के बारे कई सारी चिट्ठियां मिली हैं। इसके बाद सरकार ने संबंधित विभाग से इस बारे में प्रस्ताव मांगा था।'

मंत्री ने कहा, 'कानून मंत्रालय की तरफ से प्रस्ताव की समीक्षा किए जाने के बाद सरकार इसकी समीक्षा करेगी और यूपी मुस्लिम वक्फ बोर्ड का गठन करेगी।' उन्होंने कहा कि देश में केवल बिहार और उत्तर प्रदेश ही वैसे राज्य होंगे, जहां एक वक्फ बोर्ड होगा।

योगी सरकार को झटका, हाई कोर्ट ने वक्फ बोर्ड के 6 सदस्यों की बर्खास्तगी पर लगाई रोक

HIGHLIGHTS

  • उत्तर प्रदेश सरकार सुन्नी और शिया वक्फ बोर्ड को मिलाकर एक यूपी मुस्लिम वक्फ बोर्ड बनाए जाने की योजना बना रही है
  • वक्फ मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि सरकार की इस योजना का मकसद पैसों की बर्बादी को रोकना है

Source : News Nation Bureau

UP Govt Shia Sunni Waqf Boards UP Muslim Waqf Boards
Advertisment
Advertisment
Advertisment