यूपी सरकार का फरमान- शिक्षक जीन्स-टीशर्ट पहनकर न आएं स्कूल, छात्रों की ड्रेस के रंग में भी होगा बदलाव

उत्तर प्रदेश के बेसिक, माध्यमिक, उच्च और चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री और कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह ने शिक्षकों को आदेश दिया है कि वो जीन्स, टी-शर्ट पहनकर स्कूल न आएं।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
यूपी सरकार का फरमान- शिक्षक जीन्स-टीशर्ट पहनकर न आएं स्कूल, छात्रों की ड्रेस के रंग में भी होगा बदलाव

यूपी सरकार का फरमान- जीन्स-टीशर्ट पहनकर न आएं स्कूल (फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के बेसिक, माध्यमिक, उच्च और चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री और कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह ने शिक्षकों को आदेश दिया है कि वो जीन्स, टी-शर्ट पहनकर स्कूल न आएं।

राज्य की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने और स्कूल के माहौल को डिसिपल्लीन में रखने के लिए यह आदेश दिया है। संदीप सिंह ने राज्य की महिला शिक्षिकाओं को भी आदेश दिया है कि सलवार-सूट या फिर साड़ी में ही विद्यालयों में पढ़ाने आएं।

इसके अलावा उन्होंने छात्रों के लिए भी नया ड्रेस कोड लाने की बात कही है। उन्होंने आदेश दिया है कि सरकारी स्कूलों में ड्रेस का खाकी रंग बदला जाए। खाकी रंग पर उनका मानना है कि इससे बच्चे भेदभाव महसूस करते हैं। इसके चलते उन्होंने ड्रेस का रंग बदलने का आदेश दिया है।

'योगी' सरकार का ऐलान- यूपी को टॉप-5 राज्यों में लाएंगे, तैयार है रोडमैप

शिक्षकों के जीन्स-टीशर्ट पर उन्होंने कहा है कि इससे स्कूल के माहौल पर असर पड़ता है और स्कूल का डेकोरम ख़राब होता है। इसके चलते उन्होंने यह आदेश जारी किए हैं।

IPL SPL - 

गौतम गंभीर के नाम है एक ऐसा रिकॉर्ड जो वह कभी नही चाहेंगे उनके नाम रहे

RPSvsMI: स्मिथ-रहाणे की पारी से जीता पुणे सुपरजॉयन्ट्स, बने कई रिकॉर्ड्स

देश से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath school UP Schools
Advertisment
Advertisment
Advertisment