Advertisment

जिला प्रशासन ने नहीं सुनी सड़क ठीक कराने की मांग तो बेटों सहित राजभर ने खुद उठाया फावड़ा

राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को अपने गांव की सड़क ठीक करने के लिए खुद ही फावड़ा उठा लिया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
जिला प्रशासन ने नहीं सुनी सड़क ठीक कराने की मांग तो बेटों सहित राजभर ने खुद उठाया फावड़ा
Advertisment

उत्तर प्रदेश की सरकार और जिला प्रशासन के काम से नाराज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को अपने गांव की सड़क ठीक करने के लिए खुद ही फावड़ा उठा लिया।

राजभर और उनके बेटे के सड़क की मरम्मत करने वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। साथ ही इसकी तस्वीरें भी शेयर की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, 24 जून को राजभर के यहां एक पारिवारिक कार्यक्रम है।

मंत्री के मुताबिक उन्होंने सड़क की मरम्मत के लिए संबंधित विभागों के साथ ही प्रशासन के उच्चाधिकारियों तक से ढाई महीने पहले बात की थी। लेकिन उनकी मांग पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद उन्होंने अपने बेटों समेत खुद ही फावड़ा उठाने का फैसला कर लिया।

हालांकि जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा का कहना है कि उन्होंने सड़क बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी से कहा था।

राज्य सरकार के सहयोगी होने के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अपने तीखे बयानों के चलते राजभर अक्सर ही चर्चा में रहते है। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भी उन्होंने कहा था कि उनके पास इससे भी बेहतर काम है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में प्लास्टिक बैन, तीन बार पकड़े गए तो जाना होगा जेल

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath Om prakash rajbhar UP Cabinet Minister UP Minister
Advertisment
Advertisment