Advertisment

योगी के मंत्री बोले, जितना पैसा केंद्र यूपी में खर्च करती है, उतने की तो मेरी बिरादरी शराब पी लेती है

यूपी में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को राजभर समाज के शराब पीने को लेकर ऐसा बयान दिया है जिस पर विवाद हो सकता है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
योगी के मंत्री बोले, जितना पैसा केंद्र यूपी में खर्च करती है, उतने की तो मेरी बिरादरी शराब पी लेती है

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर (एएनआई)

यूपी में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को राजभर समाज के शराब पीने को लेकर ऐसा बयान दिया है जिस पर विवाद हो सकता है।

Advertisment

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सरायलखंसी इलाके में एक जनसभा में कहा कि जितना केंद्र सरकार एक महीने में उत्तर प्रदेश में खर्च करती है, उतने पैसे की शराब तो मेरी बिरादरी एक दिन में पी जाती है।

राजभर ने कहा, 'एक बार प्रधानमंत्रीजी ने मुझसे पूछा कि बिना पैसों के आप पार्टी कैसे चलाते हैं तो मैंने कहा- माननीय प्रधानमंत्री जी, हम जिस बिरादरी में पैदा हुए हैं, रुपया तो नहीं है लेकिन आपकी पार्टी यूपी में जितना एक महीने में खर्च करती होगी हमारी बिरादरी उतने रुपये का एक दिन में शराब पी जाती है।'

Advertisment

ओम प्रकाश अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। ओम प्रकाश की पार्टी का झंडा पीला है, हाल ही में उन्होंने कहा, 'जो झंड़े का विरोध करेगा। इसका रंग कैसा है बताओ? पीला और ओम प्रकाश राजमर शंकर भगवान का पुजारी है। जो पीले झंड़े का विरोध करेगा। उसे ओम प्रकाश राजभर शाप देगा। उसको पीलिया हो जाएगा। जो ठीक नहीं होगा।'

और पढ़ेंः रायन स्कूल मर्डर: हरियाणा सरकार ने CBI को सौंपी प्रद्युम्न हत्या मामले की जांच

Advertisment

उतर प्रदेश कैबिनेट के एक मंत्री ओम प्रकाश राजभर खुद को गब्‍बर भी कहते रहे हैं। एक रैली में उन्‍होंने कहा था, गब्‍बर सिंह बोलता है, हमारे इलाके में 50-50 कोस दूर पर जब कोई बच्‍चा रोता है तो मां कहती है कि चुप हो जा, नहीं तो गब्‍बर सिंह आ जाएगा।

बता देना, दूसरा गब्‍बर, ओम प्रकाश राजभर सोनभद्र में पैदा हो चुका है। अब वो लड़ेगा। किसी गरीब, कमजोर, लाचार को, अगर वह अपने हक के लिए लड़ रहा है, उसके खिलाफ अगर कोई आवाज उठाएगा तो ओम प्रकाश राजभर उसके खिलाफ आंदोलन करेगा, जो गरीब को सताएगा।

और पढ़ेंः नीतीश ने तेजस्वी का सरकारी बंगला रखने का आग्रह ठुकराया, सुशील मोदी रहेंगे उसमें

Advertisment

Source : News Nation Bureau

controversial statement Gabbar Singh liquor consumption Om prakash rajbhar
Advertisment
Advertisment