योगी सरकार के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने विभाग निरीक्षण के दौरान एक विकलांग को सरेआम बेइज्जत किया। मंत्री ने उसे सबके सामने किसी काम का नहीं बताया और भर्ती किए जाने पर नाराजगी भी जाहिर की।
बता दें कि योगी सरकार ने दिव्यांगों को सम्मान देने के लिए विभाग का नाम बदलकर दिव्यांगजन जनसशक्तीकरण विभाग किया है। ऐसे में यूपी के मंत्री पचौरी बुधवार को खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के ऑफिस निरीक्षण करने पहुंचे थे।
ऑफिस में निरीक्षण पर मंत्री साफ-साफाई से बहुत नाखुश हो गए। इसी दौरान उनकी नजर एक विकलांग कर्मचारी पर पड़ी। मंत्री पचौरी ने उससे पूछा कि तुम क्या करते हो यहां इस पर उसने जवाब दिया कि वह दफ्तर में सफाई कर्मचारी है।
इतना सुनते ही मंत्री भड़क उठे और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अखिलेश कुमार मिश्रा से बोले, 'लूले-लंगड़े लोगों को संविदा पर रखा है, ये क्या सफाई करेगा? तभी सफाई का ये हाल हो रहा है।'
और पढ़ें: शिवसेना सांसद गायकवाड़ ने की गुंडागर्दी, अब पुलिस को बोले- वर्दी उतरवा दूंगा
मंत्री पचौरी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, 'यह कोई भी हो इसे भर्ती कैसे कर लिया?' इसके बाद मंत्री पचौरी ने पैसे के बारे में भी पूछताछ की जिसमें कर्मचारी ने 4 हजार रुपये और सीईओ ने 5 हजार रुपये दिए जाने का दावा किया।
अधिकारी से बोले सिर पर कूड़ा उठवाएंगे
मंत्री पचौरी ने इसके बाद दूसरे तल पर पहुंचे वहां पर उन्हें कबाड़ का ढेर दिखाई दिया तो फिर भड़क गए। उन्होंने तुरंत ही नजारत प्रभारी बुलाया और बोले, 'प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हैं और आपको सफाई करनी नहीं आती। शाम तक सफाई नहीं हुई तो कचरा सिर पर उठवाउंगा।'
और पढ़ें: जानिए, योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को कहां दी मात?
Source : News Nation Bureau