राष्ट्रीय स्वयं सेव संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ में 'राष्ट्रोदय सम्मेलन' को संबोधित करते हुए कहा कि केवल भारत ही पूरे विश्व को सही रास्ता दिखा सकता है और सभी को साथ मिलकर राष्ट्र की एकता के लिए काम करना चाहिए।
भागवत ने कहा कि भारत की एकता के खिलाफ षडयंत्र पहले भी होते रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे लेकिन हर किसी को देश के लिए एकजुट होना ही पड़ेगा।
बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद रहे जिनमें महेश शर्मा, जनरल वीके सिंह, सत्यपाल सिंह और अन्य राज्यमंत्रियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।
और पढ़ें: छात्रों के बीच सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप में स्कूल का MD गिरफ्तार
भागवत ने कहा, 'सभी हिंदू एक हैं, गर्व से कहिए हम एक हैं। हिंदुओं को एक होना ही चाहिए, यह हमारा कर्त्व्य है।' उन्होंने कहा कि अगर देश में एकता बनी रहेगी तो हम कई तरह की परेशानियों से बच सकते हैं।
उन्होंने कहा, 'अगर हम एकजुट नहीं रहेंगे तो पूरा विश्व इस बात का फायदा उठा सकता है।'
आरएसएस कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए भागवत ने कहा कि 1 लाख 70 हजार स्वयंसेवक समाज सेवा कर रहे हैं। वे देश की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर करना चाहते हैं।
और पढ़ें: बीवी ने मायके से आने में की देरी, बेटी को जिन्दा जलाया
Source : News Nation Bureau