यूपी में शिक्षकों की बंपर भर्ती, 68500 सीटों के लिए नोटिफिकेशन जारी,आवेदन करने की तारीख यहां देखें

उत्तर प्रदेश में 68,500 शिक्षक भर्ती (UP Teachers recruitment) का नोटिफिकेशन जारी हो गया है।

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
यूपी में शिक्षकों की बंपर भर्ती, 68500 सीटों के लिए नोटिफिकेशन जारी,आवेदन करने की तारीख यहां देखें

फाइल फोटो

Advertisment

उत्तर प्रदेश में 68,500 शिक्षक भर्ती (UP Teachers recruitment) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 21 अगस्त से शुरू होगी। 28 अगस्त 2018 तक आवेदन करता फार्म भर सकते हैं। यानी आवेदन करने के लिए आठ दिनों का वक्त दिया गया है। इसके बाद जनपदो में काउंसिलंग का आयोजन 1-3 सितंबर तक किया जाएगा। नियुक्ति पत्र 5 सितंबर 2018 को जारी किया जाएगा। 

publive-image

बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से अगस्त में ही शासन को यह प्रस्ताव भेजा गया था। गौरतलब है कि 68,500 शिक्षकों की भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट बीते दिनों जारी किया गया है। इस परीक्षा में 1,07,873 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें से केवल 41,556 उम्मीदवार ही सफल हुए हैं। परिणाम से स्पष्ट है कि इस भर्ती के 26,944 पद खाली रह जाएंगे। 

गौरतलब है कि, बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) ने सामान्य व ओबीसी (OBC) के लिए कटऑफ मार्क्स (Cut of) 45 के स्थान पर 33 प्रतिशत और एससी-एसटी (SC/ST) के लिए 40 के स्थान पर 30 प्रतिशत किया था। इसके लिए मूल शासनादेश में संशोधन किया था। लेकिन हाइकोर्ट ने इसे नहीं माना और विभाग को मूल शासनादेश के अनुरूप ही कटऑफ मार्क्स निर्धारित कर परिणाम जारी करने का आदेश दिया था।

और पढ़ें : यूपीः सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए पास प्रतिशत मेें हुआ बड़ा बदलाव, SC/ST के छात्रों को भी लाने होंगे इतने अंक

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh job notification UP Teacher Job 68500 shikshak bharti
Advertisment
Advertisment
Advertisment