उपहार सिनेमा कांड में अंसल बंधुओं के खिलाफ सबूत छेड़छाड़ मामले में होगी सुनवाई

उपहार अग्निकांड के सिलसिले में दिल्ली उच्च न्यायालय सुशील और गोपाल अंसल के खिलाफ सबूतों से छेड़छाड़ के मामले में सुनवाई करेगा

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
उपहार सिनेमा कांड में अंसल बंधुओं के खिलाफ सबूत छेड़छाड़ मामले में होगी सुनवाई
Advertisment

उपहार अग्निकांड के सिलसिले में दिल्ली उच्च न्यायालय सुशील और गोपाल अंसल के खिलाफ सबूतों से छेड़छाड़ के मामले में सुनवाई करेगा। इस मामले में दो अन्य के खिलाफ भी सुनवाई होगी।

न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल ने इस संबंध में अंसल बंधुओं और दो अन्य आरोपियों धर्मवीर मल्होत्रा और अनूप सिंह की याचिका खारिज कर दी। उन्होंने अपने खिलाफ आरोप तय करने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी थी।

निचली अदालत के आदेश को बरकरार रखते हुए न्यायमूर्ति मृदुल ने कहा कि निचली अदालत के पास उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, जो आरोप तय करने के उसके फैसले को जायज ठहराते हैं।

उपहार सिनेमा में 13 जून, 1997 को हुए अग्निकांड में 59 लोगों की मौत हो गई थी। उस समय सिनेमा हॉल में 'बॉर्डर' फिल्म लगी हुई थी।

ये भी पढ़ें: नवाज शरीफ ने जिंदल से होने वाली मुलाकात के बारे में पाकिस्तान आर्मी को दी थी जानकारी, कहा- ये पर्दे के पीछे की कूटनीति का है हिस्सा

ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग की सर्वदलीय बैठक में AAP साबित करेगी ईवीएम हैकिंग का दावा

Source : IANS

surpeme court Uphaar Case Gopal Ansal Sushiel anasa
Advertisment
Advertisment
Advertisment