Advertisment

पापा लग रहा है ज्यादा हो गया...जब रिजल्ट आया तो यूपीएससी टॉपर आदित्य ने अपने पापा को किया कॉल

जैसे ही रिजल्ट आया, पापा को फोन कर दिया. हमने पापा से कहा कि ऐसा लगता है कि यह बहुत ज्यादा हो गया है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
Aditya Srivastava Topper UPSC

आदित्य श्रीवास्तव टॉपर यूपीएससी( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. आज यानी मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग की ओर से रिजल्ट घोषित किय गया है. इस बार टॉपर्स की लिस्ट में लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप हैं. यूपीएससी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, आदित्य श्रीवास्तव ने एसीएसई 2023 में टॉप किया है. इसके बाद अनिमेष प्रधान को दूसरा और डोनुरु अनन्या रेड्डी को तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

आपको बता दें कि आदित्य ने 12वीं तक की पढ़ाई सिटी मोंटेसरी स्कूल, लखनऊ से की. इसके बाद आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने बेंगलुरु में भी नौकरी की.

पापा ने क्या कहा? 

डेढ़ साल नौकरी करने के बाद उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ सिविल सेवा की तैयारी की. आदित्य घर  पर रहकर सेल्फ स्टडी करने लगे और फिर साल 2022 में उनका चयन आईपीएस में हुआ था, जिसका ट्रेनिंग हैदराबाद में साढ़े पांच महीने से चल रहा था. अब यूपीएसी टॉप करने के बाद आदित्य के घर में खुशी माहौल हो गया है.

रिजल्ट आने के बाद आदित्य ने अपने पापा को कॉल किया है और कॉल करते हुए कहा कि पापा लग रहा है ज्यादा हो गया हैं. वहीं आदित्य के पिता ने बताया कि बेटे का बचपन से सपना था कि वो आईएएस बने, आज उसने अपना सपना पूरा कर लिया है. हमें बहुत खुशी हो रही है कि मेरे बेटे ने टॉप किया है.

ये भी पढ़ें- UPSC 2023 का रिजल्ट जारी, आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर, देखें पूरी लिस्ट

टॉप-10 टॉपर्स लिस्ट

  • आदित्य श्रीवास्तव
  • अनिमेष प्रधान
  • डोनुरू अनन्या रेड्डी
  • पी के सिद्धार्थ रामकुमार
  • रुहानी
  • सृष्टि डबास
  • अनमोल राठौड़
  • आशीष कुमार
  • नौशीन
  • ऐश्वर्यम प्रजापति

Source : News Nation Bureau

upsc exam UPSC UPSC Topper List UPSC Topper Aditya Srivastava UPSC Result
Advertisment
Advertisment