Advertisment

अर्बन नक्सल और जिहाद का गठजोड़ Exposed, NIA की चार्जशीट में बड़ा खुलासा

अर्बन नक्सल और जिहाद का गठजोड़ एक्सपोज हुआ है. अर्बन नक्सल गैंग की साजिश पर बड़ा खुलासा हुआ है. NIA की चार्जशीट में अर्बन नक्सल गैंग बेनकाब हुआ है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Urban Naxalite

अर्बन नक्सल और जिहाद का गठजोड़ Exposed, NIA चार्जशीट में बड़ा खुलासा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

अर्बन नक्सल और जिहाद का गठजोड़ एक्सपोज हुआ है. अर्बन नक्सल गैंग की साजिश पर बड़ा खुलासा हुआ है. NIA की चार्जशीट में अर्बन नक्सल गैंग बेनकाब हुआ है. NIA की चार्जशीट में बताया गया है कि अर्बन नक्सल गैंग हिंसा फैलाने में लगा है और हिंदुओं में फूट डालने की बड़ी साजिश रची जाती है. इसके अलावा यह भी खुलासा हुआ है कि यह गैंग दलितों के नाम पर एक्टिव हो जाता है. भीमा-कोरेगांव से लेकर हाथरस तक इसने बड़ी साजिश रची थी.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में 'लेटर वॉर': मंदिर के मसले पर फिर घिरी उद्धव सरकार

भीमा-कोरेगांव मामले में NIA की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में खुलासा हुआ है. एनआईए की जांच में हिंसा के तार ISI से जुड़ रहे हैं. NIA की चार्जशीट में सामने आया है कि आरोपी गौतम नवलखा के तार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट से जुड़े हुए थे. ISI एजेंट गुलाम नबी फई अमेरिका में सजा काट चुका है. अमेरिका की अदालत में गुलाम नबी फई के खिलाफ चले दस्तावेजों में इस बात का साफ जिक्र है कि वह ISI एजेंट था. अमेरिका में रह रहा फई ISI के लिए काम कर रहा था. उसके पास अमेरिकी नागरिकता थी.

ISI एजेंट फई केएसी संगठन के एजेंडे को बढ़ावा दे रहा था. केएसी संगठन को ISI फंडिंग कर रहा था. वहीं भीमा-कोरेगांव हिंसा का आरोपी गौतम नवलखा ISI एजेंट फई के संपर्क में था. नवलखा 2010-2011 के बीच 3 बार अमेरिका गया. ईमेल-फोन के जरिए नवलखा-फई के तार जुड़े थे. फई के इशारे पर नवलखा देश विरोधी हरकतों में जुटा हुआ था. ISI एजेंट फई की 2011 में गिरफ्तारी हुई थी. साफ है कि नवलखा-फई में करीबी रिश्ते थे.

यह भी पढ़ें: Hathras Live : चारों आरोपियों की कस्टडी मांग सकती है CBI

भीमा-कोरेगांव मामले में NIA की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि गौतम नवलखा शहरों इलाकों में एक्टिव था. वो संगठन से बुद्धिजीवियों को जोड़ने में लगा हुआ था. गोरिल्ला एक्टिविस्ट को संगठन में शामिल कर रहा था और साथ ही साथ नवलखा CPI माओविस्ट को मजबूत कर रहा था.

सप्लीमेंट्री चार्जशीट में स्टेन स्वामी की कुंडली भी सामने आई है. चार्जशीट के मुताबिक, स्टेन स्वामी कई सीपीआई माओवादी नेताओं के संपर्क में था. वह नक्सली हरकतों के प्रसार में जुटा था. स्टेन स्वामी के घर से एनआईए को गोपनीय दस्तावेज मिले हैं. भीमा-कोरेगांव मामले की जांच में जुटी NIA ने हनी बाबू की साजिश का भी खुलासा किया है. जांच में NIA को कई खुफिया ईमेल मिले. जिससे पता चला है कि हनी बाबू नक्सलियों के लिए फंड जमा करने में जुटा था.

Source : News Nation Bureau

NIA एनआईए urban naxalite gang Urban Naxal अर्बन नक्सल
Advertisment
Advertisment
Advertisment