US रिपोर्ट ने नक्सलियों को बताया 'आतंकी', कहा- IS और तालिबान से खतरनाक हैं सीपीआई माओवादी

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी रिपोर्ट में भारत के नक्सलियों को दुनिया का तीसरा सबसे खतरनाक संगठन बताया गया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
US रिपोर्ट ने नक्सलियों को बताया 'आतंकी', कहा- IS और तालिबान से खतरनाक हैं सीपीआई माओवादी

US रिपोर्ट ने आईएस और तालिबान से की नक्सलियों की तुलना (फाइल फोटो)

Advertisment

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी रिपोर्ट में भारत के नक्सलियों को दुनिया का तीसरा सबसे खतरनाक संगठन बताया गया है।

इस रिपोर्ट में नक्सलियों को 'आतंकी' सगंठन बताते हुए उसकी तुलना आईएस, तालिबान और बोको हराम जैसे आतंकी संगठन से की गई है। रिपोर्ट में नक्सलियों को आईस और तालिबान के बाद तीसरा खतरनाक आंतकी संगठन करार दिया गया है।

नक्सलियों को बोको हराम से भी खतरनाक संगठन बताया गया है। 2016 में कुल 336 नक्सली हमले हुए, जिसमें 174 लोग मारे गए जबकि 141 लोग घायल हुए।

नहीं काम आया नोटबंदी, जम्मू-कश्मीर में 93% बढ़े आतंकी हमले: रिपोर्ट

एनसीएसटीआरटी के आंकड़ों के मुताबिक 2016 में भारत में हुए 'आतंकी हमलों में करीब दो तिहाई हमले नक्सलियों ने किए।'

रिपोर्ट के मुताबिक 2016 में हुए हमले में सबसे ज्यादा हमले जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, मणिपुर और झारखंड में हुए। गौरतलब है कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों में नक्सलियों को 'आंतकी' बताया गया है।

भारत सरकार भी नक्सलियों को देश के आंतरिक सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा मानती है। गौरतलब है छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए नक्सली हमले में करीब 25 से अधिक जवान मारे गए थे।

इस हमले के बाद से छत्तीसगढ़ में सरकार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार चला रही है, जिसमें सुरक्षा बलों को जबरदस्त कामयाबी हाथ लगी है।

जम्मू-कश्मीर: गांदरबल में सेना ने पुलिस को पीटा, 6 घायल, FIR दर्ज

HIGHLIGHTS

  • अमेरिकी विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी रिपोर्ट में भारत के नक्सलियों को दुनिया का तीसरा सबसे खतरनाक संगठन बताया गया है
  • रिपोर्ट में नक्सलियों को 'आतंकी' सगंठन बताते हुए उसकी तुलना आईएस, तालिबान और बोको हराम जैसे आतंकी संगठन से की गई है
  • रिपोर्ट में नक्सलियों को आईस और तालिबान के बाद तीसरा खतरनाक आंतकी संगठन करार दिया गया है

Source : News Nation Bureau

US State Department naxals Terror Organisation IS and Taliban US analysis
Advertisment
Advertisment
Advertisment