हिंद महासागर में भारत ने बढ़ाई ताकत, 'सी गार्डियन' से चीन पर रखेगा नजर

ऐसे में अमेरिका ने भारत की समुद्री ताकत बढ़ने के लिए 22 गार्डियन ड्रोन बेचने का फैसला किया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
हिंद महासागर में भारत ने बढ़ाई ताकत,  'सी गार्डियन' से चीन पर रखेगा नजर

हिंद महासागर में अमेरिका ने बढ़ाई भारत की ताकत

Advertisment

जहां पिछले दो महीने से भारत और चीन के बीच डाकोला पर गतिरोध बना हुआ है वहीं हिंद महासागर में चीन लगातार अपनी ताकत को बढ़ा रहा है। ऐसे में अमेरिका ने भारत की समुद्री ताकत बढ़ने के लिए 22 गार्डियन ड्रोन बेचने का फैसला किया है।

अमेरिका एंव अंतरराष्ट्रीय सामरिक विकास, जनरल एटॉमिक्स के मुख्य कार्यकारी विवेक लाल ने कहा, ‘इसे अमेरिका-भारत द्विपक्षीय रक्षा संबंध को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण कदम के तौर पर देखा जाना चाहिए।’

उन्होनें कहा इसे रक्षा संबंधों के साथ-साथ अमेरिका में 2 हजार नई जॉब्स का निर्माण भी होगा।

गौरतलब है कि भारत की समुद्री सीमा 7300 किमी लंबी है। ऐसे में सी-गार्डियन ड्रोन सेनाओं का अहम रक्षा उपकरण है। इसकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये ड्रोन लगातार 40 घंटे तक उड़ान भर सकता है और दुश्मन पर नजर बनाए रख सकता है।

यह भी पढ़ें: एच -1 बी वीज़ा आवेदकों में भारतीय शीर्ष पर, जुलाई तक 2.74 लाख लोगों ने किया आवेदन

नरेंद्र मोदी के जून में हुए अमेरिकी दौरे के दौरान भारत को 2 बिलियन डॉलर में ड्रोन दिए जाने पर डोनाल्ड ट्रम्प ने सहमति जताई थी। अमेरिका ने पहली बार किसी ऐसे देश को ये ड्रोन देने का फैसला किया है, जो कि उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का सदस्य नहीं है।

भारत ने हाल ही में इजरायल से 10 हेरॉन ड्रोनों की खरीद का भी समझौता किया है, जिनकी कीमत 400 मिलियन डॉलर है।

इससे पहले सीनेट इंडिया कॉकस के सह अध्यक्ष सीनेटर जॉन कोर्निन ने ट्वीट कर कहा, ‘ड्रोन की बिक्री से अमेरिका-भारत संबंध मजबूत होंगे।’

यह भी पढ़ें: रूस: चाकू से हमले में 8 घायल, हमलावर ढेर

HIGHLIGHTS

  • भारत को 22 गार्डियन ड्रोन देगा अमेरिका
  • मजबूत होंगे अमेरिका-भारत रक्षा संबंध

Source : News Nation Bureau

India China Doklam Standoff US-India sea guardian drone
Advertisment
Advertisment
Advertisment