FTC ने की पुष्टि, फेसबुक डेटा लीक की जांच कर रहा अमेरिका

अमेरिकी फेडरल ट्रेड कमिशन ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की कि राजनीतिक विश्लेषक कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका को करीब पांच करोड़ यूजर्स का डाटा लीक किए जाने के मामले में फेसबुक की जांच की जा रही है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
FTC ने की पुष्टि, फेसबुक डेटा लीक की जांच कर रहा अमेरिका
Advertisment

अमेरिकी फेडरल ट्रेड कमिशन ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की कि राजनीतिक विश्लेषक कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका को करीब पांच करोड़ यूजर्स का डाटा लीक किए जाने के मामले में फेसबुक की जांच की जा रही है।

एफटीसी ने कहा कि उसने फेसबुक की गोपनीयता से जुड़ी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती हालिया मीडिया रिपोर्ट्स को बेहद गंभीरता से लिया है।

एफटीसी ब्यूरो ऑफ कंज्यूमर प्रोटेक्शन के कार्यवाहक निदेशक टॉम पाल ने कहा, 'आज, एफटीसी इस बात की पुष्टि करता है कि इन कार्यप्रणालियों की गैर सार्वजनिक जांच जारी है।'

टॉम पाल ने इस बात पर जोर दिया कि एजेंसी यूजर्स के डाटा की सुरक्षा के लिए सभी साधनों का प्रयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसा एक प्रमुख साधन डाटा की गोपनीयता शर्तो को पूरा न करने वाली या कानून का उल्लंघन करने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करना है।

एक सप्ताह पूर्व लाखों यूजर्स का डाटा लीक होने की बात उजागर होने के बाद आई खबरों में कहा गया था कि एफटीसी इस मामले की जांच कर रहा है।

सोमवार को एफटीसी की इस घोषणा के बाद फेसबुक के शेयरों में 6 प्रतिशत की गिरावट आ गई।

और पढ़ें: ममता बनर्जी दिल्ली में, सोनिया और पवार से करेंगी मुलाकात

Source : IANS

BJP congress INDIA Facebook FTC Cambridge Analytica
Advertisment
Advertisment
Advertisment