अमेरिका ने गुरुवार को अफगानिस्तान में सबसे बड़ा गैर परमाणु बम गिराया था। जिसमें 90 IS आतंकियों के मरने की पुष्टि हुई है। एएफपी के हवाले से इस हमले में 90 आईएसआईएस आतंकियों के मरने की पुष्टि हुई है।
यह बम खूंखार आतंकी संगठन आईएस गुफाओं पर गिराए गए हैं। बता दें कि इस हमले में शुरुआती आंकड़ों में 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी।
ऐसा पहली बार है कि जब अमेरिका ने जीबीयू-43 बम का इस्तेमाल किया है। शुरुआती खबरों के मुताबिक अमेरिका ने बम अफगानिस्तान के प्रांत नानगरहर में गिराया है।
और पढ़ें: अमेरिका ने अफगानिस्तान में ISIS आतंकियों पर गिराए गए 'महाबम' का वीडियो जारी किया
ब्लास्ट का रेडियस करीब 300 मीटर बताया जा रहा है। अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि स्थानीय समय अनुसार तकरीबन 7 बजे बम को एमसी-130 लड़ाकू विमान से गिराया गया है।
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, अमेरिका द्वारा गिराए गए बम का निकनेम एमओएबी (मदर ऑफ ऑल बम) है।
और पढ़ें: पाकिस्तान ने रॉ के तीन जासूसों को पकड़ने का दावा किया
Source : News Nation Bureau