Advertisment

डोनाल्ड ट्रंप भारत के लिए हुए रवाना, 12 बजे के करीब पहुंचेंगे अहमदाबाद; यहां देखें पूरा शेड्यूल

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) सोमवार को भारत दौरे पर आने वाले हैं. अमेरिका से डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ सीधे गुजरात की धरती पर उतरेंगे. वह अमेरिका से भारत के लिए रवाना हो गए हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
डोनाल्ड ट्रंप भारत के लिए हुए रवाना, 12 बजे के करीब पहुंचेंगे अहमदाबाद; यहां देखें पूरा शेड्यूल

पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) सोमवार को भारत दौरे पर आने वाले हैं. अमेरिका से डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ सीधे गुजरात की धरती पर उतरेंगे. वह अमेरिका से भारत के लिए रवाना हो गए हैं. अहमदाबाद (Ahmedabad) में डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. विदेश मंत्रालय की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. इस प्रकार हैं उनके पल-पल के कार्यक्रम का शेड्यूल.

यह भी पढे़ंः कोरोना वायरस साम्यवादी चीन का सबसे बड़ा स्वास्थ्य आपातकाल: शी चिनफिंग

सोमवार, 24 फरवरी 11 बजकर 40 मिनट- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आएंगे. 12 बजकर 15 मिनट- साबरमती आश्रम (अहमदाबाद), 13 बजकर पांच मिनट- मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम, 15 बजकर 30 मिनट- आगरा के लिए विमान में सवार होंगे. 16 बजकर 45 मिनट- आगरा आगमन, 17 बजकर 15 मिनट- ताजमहल का भ्रमण, 18 बजकर 45 मिनट- दिल्ली के लिए विमान में सवार होंगे. 19 बजकर 30 मिनट- दिल्ली आगमन मंगलवार, 25 फरवरी 10 बजे- राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत 10 बजकर 30 मिनट- राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पाजंलि अर्पित करेंगे. 11 बजे- हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक, 12 बजकर 40 मिनट- हैदराबाद हाउस में सहमति पत्रों का आदान-प्रदान/प्रेस वक्तव्य, 19 बजकर 30- राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात, 22 बजे- अमेरिका के लिए प्रस्थान करेंगे.

यह भी पढे़ंः RJD नेता तेजस्वी यादव बोले- संघ मुक्त की बात करने वाले नीतीश संघ युक्त भारत बनाने चले, लेकिन...

भारतीय समयानुसार रविवार रात 7.30 बजे

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका से भारत के लिए रवाना.

डोनाल्ड ट्रंप का 24 फरवरी का कार्यक्रम

सुबह 11:40 बजे
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुजरात के अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उतरेंगे.

दोपहर 12:15 बजे
ट्रंप अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम जाएंगे.

दोपहर 1.05 बजे
अहमदाबाद स्थित मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम का आयोजन होगा.

दोपहर बाद 3.30 बजे
ट्रंप विशेष विमान से अहमदाबाद से आगरा के लिए रवाना हो जाएंगे.

शाम 4.45 बजे
आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर डोनाल्ड ट्रप का विमान लैंड करेगा.

शाम 5.15 बजे
खेरिया एयरपोर्ट से सड़क के रास्ते ताजमहल पहुंचेंगे यूएस के राष्ट्रपति.

शाम 6.45 बजे
ट्रंप आगरा के ताजमहल का दीदार कर विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

देर शाम 7.30 बजे
डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचे.

25 फरवरी का कार्यक्रम

सुबह 10.00 बजे
राष्ट्रपति भवन में आयोजित Ceremonial Reception में ट्रंप शिरकत करेंगे.

सुबह 10.30 बजे
डोनाल्ड ट्रंप राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर माल्यार्पण करेंगे.

सुबह 11.00 बजे
हैदराबाद हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बैठक होगी.

दोपहर 12.40 बजे
हैदराबाद हाउस (लॉन) में दोनों नेतओं के बीच कुछ मुद्दों पर समझौता होगा. इसके बाद दोनों नेता प्रेसवार्ता करेंगे.

देर शाम 7.30 बजे
राष्ट्रपति भवन में यूएस के राष्ट्रपति और भारत के राष्ट्रपति जी के बीच मुलाकात.

रात 10 बजे 
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे.

PM Narendra Modi Donald Trump US President Namaste Trump Trump india visit
Advertisment
Advertisment
Advertisment