अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पेरिस समझौते पर फैसले की घोषणा कर करेंगे। राष्ट्रपति बनने से पहले और राष्ट्रपति पद का कार्यकाल संभालने के बाद ट्रंप इस जलवायु संधि को रद्द करने की बात कह चुके हैं।
ट्रंप के फैसले पर पूरी दुनिया की नजरें होंगी। 2015 में हुए पेरिस समझौते के तहत पहली बार दुनिया के बड़े देश जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए एकजुट हुए थे। इस समझौते पर संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन समूह के 197 देशों में से 195 देशों ने हस्ताक्षर किए थे।
अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान ट्रंप ने ग्लोबल वॉर्मिंग कम करने पर 2015 में हुए इस पेरिस समझौते से बाहर होने का वादा किया था।
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में अमेरिका ने पेरिस जलवायु संधि पर हस्ताक्षर किया था। संधि के अनुसार कार्बन उत्सर्जित करने वाले दुनिया के दूसरे सबसे बड़े देश अमेरिका ने 2025 तक 2005 के स्तर से 26-28 प्रतिशत तक ग्रीनहाउस गैस का उत्सर्जन घटाने का संकल्प लिया था।
और पढ़ें: राष्ट्र प्रमुखों को अपनी निजी फोन नंबर बांट रहे ट्रंप, अमेरिकी अधिकारी चिंतित
HIGHLIGHTS
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पेरिस समझौते पर फैसले की घोषणा कर करेंगे
- राष्ट्रपति बनने से पहले और राष्ट्रपति पद का कार्यकाल संभालने के बाद ट्रंप इस जलवायु संधि को रद्द करने की बात कह चुके हैं
Source : News Nation Bureau