अमेरिका की आइआरएफ (इंटेरनेशनल रिलिजियस फ्रीडम) रिपोर्ट के अनुसार 2016 के बाद से भारत में कथित गोरक्षकों द्वारा हिंसा की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर घटनाएं मुसलमानों के खिलाफ हुई है।
रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि कथित गोरक्षकों के खिलाफ भारत में प्रशासन कानूनी कार्रवाई करने में विफल रहा। इस रिपोर्ट को विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने जारी किया।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: निकाय चुनावों में कांग्रेस को जबरदस्त झटका, बीजेपी ने मारी बाजी
अमेरिकी विदेश विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा, 'ऐसी रिपोर्ट है कि धार्मिक रूप से प्रेरित हत्याएं की गई, हमले किए गए, दंगे किए गए, भेदभाव और तोड़फोड़ की गई और लोगों को धार्मिक आस्था पर अमल करने से रोकने की कार्रवाई की गई।'
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कथित गोरक्षा समूहों की ओर से हत्याएं किए जाने, पीट-पीटकर हत्या किए जाने तथा धमकाने जैसी हिंसक घटनओं में बढ़ोतरी हुई तथा ज्यादातर घटनाएं मुसलमानों के खिलाफ हुई।
यह भी पढ़ें: माकपा और भाजपा-आरएसएस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, 19 लोग घायल
HIGHLIGHTS
- भारत में गाय के नाम पर हिंसा में बढ़ोतरी: अमेरिकी रिपोर्ट
- अमेरिकी रिपोर्ट में दावा गोरक्षा के नाम पर मुस्लिमों को बनाया गया निशाना
Source : News Nation Bureau