चीन से जारी तनाव के बीच मेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ (Mike Pompeo) और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर 'टू प्लस टू' मंत्रीस्तरीय वार्ता में हिस्सा लेने के लिए आज भारत पहुंच रहे हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव और चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव के बीच हो रही इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. इससे यह भी पता चलता है कि भारत और अमेरिका का रिश्ता अब काफी मजबूत होता जा रहा है. सिर्फ दो साल में तीसरी बार अमेरिका भारत के बीच टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता का आयोजन हो रहा है.
US Secretary of State Michael Pompeo to arrive in India today.
— ANI (@ANI) October 26, 2020
US Secy of State & US Defense Secretary Mark Esper will participate in the third India-US 2+2 Ministerial Dialogue tomorrow along with their counterparts EAM S Jaishankar & Defence Minister Rajnath Singh. (file pic) pic.twitter.com/NoCKob9Ayc
यह भी पढ़ेंः Bihar Election : आज थम जाएगा पहले चरण का चुनाव प्रचार
चीन के आक्रामक रवैये पर होगी चर्चा
यह बैठक मंगलवार को होगी और यह टू प्लस टू वार्ता का तीसरा संस्करण है. भारत की ओर से इस वार्ता में विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शिरकत करेंगे. इसमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती हिमाकत समेत द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत होगी. अधिकारियों ने बताया कि पॉंम्पिओ और एस्पर को सोमवार दोपहर को रायसीना हिल्स में साउथ ब्लॉक के लॉन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. दोनों अमेरिकी मंत्री जयशंकर और राजनाथ के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. साथ ही दोनों अमेरिकी मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़ेंः हमारी पार्टी सत्ता में आई तो सलाखों के पीछे होंगे नीतीश कुमार: चिराग पासवान
दोपहर को लेंगे गार्ड ऑफ ऑनर
अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया कि विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ और रक्षा मंत्री, मार्क टी एस्पर भारत के लिए रवाना हो चुके हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी बैठक करेंगे और अमेरिका-भारत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के तरीकों पर व्यापारिक नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. इस दौरान पॉंम्पिओ राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करेंगे जिसमें द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होगी. साथ ही चीन के विफल प्रयासों और पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर उसके आक्रामक रवैये पर भी चर्चा होगी.
यह भी पढ़ेंः पबजी पर रोक के बाद भारतीय युवाओं ने लिया इन गेमों का सहारा
अमेरिका से रक्षा संबंध हो रहे प्रगाढ़
इस टू प्लस टू वार्ता के साथ पॉम्पिओ और एस्पर अपने भारतीय समकक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच कुछ सालों से रक्षा संबंधों के साथ वैचारिक संबंधों में काफी तेजी आई है. इसलिए दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच रक्षा सेक्टर के स्वास्थ्य सेक्टर में निवेश की बात हो सकती है. पॉंम्पिओ ने ट्वीट कर बताया कि वह भारत का दौरा खत्म करने के बाद श्रीलंका, मालदीव और इंडोनेशिया की यात्रा भी करेंगे.