अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ भारत के दौरे पर हैं बुधवार को उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. नई दिल्ली में बैठक के दौरान, एस जयशंकर तथा पोम्पिओ ने ईरान से तेल आयात पर अमेरिकी पाबंदी और खाड़ी में वॉशिंगटन तथा ईरान के बीच तनाव बढ़ने के मद्देनजर ऊर्जा सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की. माइक पोम्पिओ ने कहा कि भारत अमेरिका की पाबंदियों के चलते ईरान से तेल खरीदना बंद कर दिया है, इसलिए अब अमेरिका भारत को तेल की पर्यात आपूर्ति सुनिश्चित करेगा.
दुनिया में तेल के तीसरे सबसे बड़े आयातक देश भारत ने अमेरिका से नवंबर 2018 से लेकर मई 2019 के बीच रोजाना लगभग 1,84,000 बैरल तेल खरीदा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा रोजाना लगभग 40,000 बैरल था. भारतीय विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'ईरान को लेकर हमारे कुछ निश्चित दृष्टिकोण हैं. विदेश मंत्री ने मुझसे ईरान को लेकर अमेरिका की चिंता को साझा किया था हमारे लिए यह बहुत जरूरी है कि वैश्विक स्तर पर ऊर्जा आपूर्ति में किसी तरह की बाधा नहीं पहुंचे. मुझे लगता है कि हमारी इस चिंता से विदेश मंत्री पोम्पिओ अच्छी तरह से अवगत हैं.'
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के चेहरे पर कालिख पोत रहे नेताओं के पुत्र!
आपको बता दें कि इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र की जमकर तारीफ की थी उन्होंने कहा था कि आज के समय में सिर्फ दो ही नेता हैं जो किसी भी समय रिस्क उठाने से परहेज नहीं करते हैं. माइक पोम्पिओ ने कहा कि हम दोनों देशों को एक दूसरे के नजरिए से देखना चाहिए. अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, 'आज दुनिया का 60 प्रतिशत समुद्री व्यापार इंडो-पसिफिक से होकर गुजरता है. पिछले कुछ हफ्तों में इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ने जापान, नॉर्वे, सऊदी अरब और यूएई से आने वाले तेल के टैंकरों को निशाना बनाया.'
यह भी पढ़ें- आकाश विजयवर्गीय को कोर्ट में पेश किया गया, मामले में बहस जारी है
HIGHLIGHTS
- पोम्पिओ ने कहा तेल की निर्बाध आपूर्ति करेगा यूएस
- पोम्पिओ ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की
- पीएम मोदी की ट्रंप से तुलना