यूएस के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा, भारत को तेल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करेगा अमेरिका

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र की जमकर तारीफ की थी

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
यूएस के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा, भारत को तेल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करेगा अमेरिका

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ (फाइल फोटो)

Advertisment

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ भारत के दौरे पर हैं बुधवार को उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. नई दिल्ली में बैठक के दौरान, एस जयशंकर तथा पोम्पिओ ने ईरान से तेल आयात पर अमेरिकी पाबंदी और खाड़ी में वॉशिंगटन तथा ईरान के बीच तनाव बढ़ने के मद्देनजर ऊर्जा सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की. माइक पोम्पिओ ने कहा कि भारत अमेरिका की पाबंदियों के चलते ईरान से तेल खरीदना बंद कर दिया है, इसलिए अब अमेरिका भारत को तेल की पर्यात आपूर्ति सुनिश्चित करेगा.

दुनिया में तेल के तीसरे सबसे बड़े आयातक देश भारत ने अमेरिका से नवंबर 2018 से लेकर मई 2019 के बीच रोजाना लगभग 1,84,000 बैरल तेल खरीदा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा रोजाना लगभग 40,000 बैरल था. भारतीय विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'ईरान को लेकर हमारे कुछ निश्चित दृष्टिकोण हैं. विदेश मंत्री ने मुझसे ईरान को लेकर अमेरिका की चिंता को साझा किया था हमारे लिए यह बहुत जरूरी है कि वैश्विक स्तर पर ऊर्जा आपूर्ति में किसी तरह की बाधा नहीं पहुंचे. मुझे लगता है कि हमारी इस चिंता से विदेश मंत्री पोम्पिओ अच्छी तरह से अवगत हैं.'

यह भी पढ़ें-  मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के चेहरे पर कालिख पोत रहे नेताओं के पुत्र!

आपको बता दें कि इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र की जमकर तारीफ की थी उन्होंने कहा था कि आज के समय में सिर्फ दो ही नेता हैं जो किसी भी समय रिस्क उठाने से परहेज नहीं करते हैं. माइक पोम्पिओ ने कहा कि हम दोनों देशों को एक दूसरे के नजरिए से देखना चाहिए. अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, 'आज दुनिया का 60 प्रतिशत समुद्री व्यापार इंडो-पसिफिक से होकर गुजरता है. पिछले कुछ हफ्तों में इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ने जापान, नॉर्वे, सऊदी अरब और यूएई से आने वाले तेल के टैंकरों को निशाना बनाया.'

यह भी पढ़ें- आकाश विजयवर्गीय को कोर्ट में पेश किया गया, मामले में बहस जारी है

HIGHLIGHTS

  • पोम्पिओ ने कहा तेल की निर्बाध आपूर्ति करेगा यूएस
  • पोम्पिओ ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की
  • पीएम मोदी की ट्रंप से तुलना
PM Narendra Modi Indian MEA S Jaishankar US MEA Mike Pompeo Mike Pompeo meets PM Modi US will insured adequate oil supply to india
Advertisment
Advertisment
Advertisment