उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और फूलपुर से सांसद केशव प्रसाद मौर्य को ब्लड प्रेशर कम होने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौर्य को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
यूपी बीजेपी अध्यक्ष मौर्य को गुरुवार को पूरे दिन डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा और शुक्रवार को अस्पताल से रिलीज किया जाएगा। आपको बता दें की उत्तर प्रदेश में मौर्य की अध्यक्षता में ही बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल की है।
सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि पिछड़ा वर्ग से आने वाले मौर्य को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। मुख्यमंत्री की रेस में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मनोज सिन्हा और योगी आदित्यनाथ का भी नाम है।
और पढ़ें: अगर राजनाथ सिंह बनें यूपी के सीएम, तो किसको मिलेगी गृहमंत्री की कमान, अमित शाह करेंगे अंतिम फैसला
Source : News Nation Bureau