उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल को पूरा एक साल हो गया है। इस मौके पर सीएम ने एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया और जनता को पिछले एक साल में सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
सीएम योगी ने इस दौरान प्रदेश में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए एक वेब पोर्टल लॉन्च करने की घोषणा की है। एंटी करप्शन पोर्टल पर सीधे भ्रष्टाचार की वीडियो अपलोड की जा सकेगी जिसके बाद तुरंत उस पर कार्रवाई होगी।
सीएम ने संबोधन में कहा, 'एंटी करप्शन पोर्टल लांच किया गया है। भ्रष्टाचारियों की वीडियो पोर्टल पर अपलोड करिए, तुरंत कार्रवाई होगी।'
और पढ़ें: पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह की बहू ने की आत्महत्या, पति की दूसरी शादी से नहीं थी खुश
इसके बाद सीएम ने किसानों की कर्जमाफी की याद दिलाते हुए कहा, 'हमने पहली कैबिनेट में प्रधानमंत्री के किसानों की आय को दोगुना करने के संकल्प के साथ अपने आपको जोड़ते हुए प्रदेश के 86 लाख किसानों का कर्जमाफ किया।'
इतना ही नहीं सीएम योगी ने इस दौरान विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में प्रदेश में जंगलराज था जिसे हमने दूर किया।
प्रदेश की अर्थव्यवस्था के बारे में सीएम ने बताया कि जब बीजेपी की सरकार प्रदेश में आई थी उस वक्त प्रदेश में सभी खजाने खाली थे।
और पढ़ें: हैदराबाद यूनिवर्सिटी में 21 वर्षीय छात्रा से रेप की कोशिश, मामला दर्ज
बिजली आपूर्ति पर सीएम ने कहा, 'जनपदों मुख्यालय में 24 घंटे, तहसील मुख्यालय को 20 घंटे और गांवों को 18 घंटे बिजली की आपूर्ति।'
इस कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल राम नईक और विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित समेत कई विधायक और मंत्री मौजूद रहे।
सीएम ने इस दौरान 'एक साल - नई मिसाल' नाम की फिल्म की स्क्रीनिंग की गई और इसी नाम से एक बुकलेट जारी किया गया। इस फिल्म और बुकलेट में सरकार द्वारा किए गए पिछले एक सालों का ब्यौरा दिया गया।
और पढ़ें: राजभर ने दिया राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग का संकेत,कहा- गरीब नहीं मंदिर पर दे रहे हैं ध्यान
Source : News Nation Bureau