देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मोदी लहर पर सवार है। 300 से अधिक सीटों पर अप्रत्याशित जीत की ओर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बढ़ रही है। राजधानी लखनऊ से लेकर दिल्ली के अशोका रोड (बीजेपी दफ्तर) तक बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न है।
जीत के बाद बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 'पार्टी योग्यता के आधार पर सीएम पद का चेहरा चुनेगी।' उन्होंने कहा कि रविवार को शाम 6 बजे प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे। जहां ससंदीय दल की बैठक होगी और इस बैठक में मुख्यमंत्री चेहरे पर मुहर लग सकती है।
उन्होंने कहा, 'आजादी के बाद ये उत्तर प्रदेश में अप्रत्याशित जीत है, मोदी सबसे बड़े नेता बने।'
बीजेपी अध्यक्ष से कई पत्रकारों ने राम मंदिर निर्माण को लेकर सवाल पूछे हालांकि शाह टालते नजर आए। उन्होंने कहा, 'पार्टी के मेनिफेस्टों में राम मंदिर का जिक्र है आप देख सकते हैं।' आपको बता दें की बीजेपी के कई नेता राम मंदिर निर्माण की बात कह चुके हैं। बीजेपी का कहना है कि उत्तर प्रदेश के साथ राज्यसभा में बहुमत के बाद राम मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।
और पढ़ें: UP जीत कर अमित शाह मोदी के बाद बीजेपी के सबसे कद्दावर नेता बने
अमित शाह ने दावा किया कि पांच में से चार राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा) में बीजेपी की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी और पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत है। मोदी शत-प्रतिशत खरे उतरे।' शाह ने कहा कि ये जीत राजनीति बदलेगी, जातिवाद, परिवारवाद खत्म होगा।
और पढ़ें: बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा, ईवीएम में घोटाला, चुनाव रद्द हो
इससे पहले अमित शाह दिल्ली स्थित बीजेपी दफ्तर पहुंचे। जहां उनका फूल बरसाकर स्वागत किया गया। बीजेपी के सभी बड़े नेता पीएम मोदी और अमित शाह को जीत के लिए क्रेडिट दे रहे हैं।
Live Updates:-
अमित शाह ने कहा, पार्टी योग्यता के आधार पर चेहरा चुनेगी
यूपी-उत्तराखंड के सीएम के नाम पर कल लगेगी बीजेपी संसदीय दल की मुहर: अमित शाह
मुख्यमंत्री पद पर संसदीय दल की बैठक में फैसला लिया जाएगा: अमित शाह
कल शाम 6 बजे पीएम मोदी प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश बदहाली से उबरेगी
काम के आधार पर जनादेश मिला: अमित शाह
और पढ़ें: बीजेपी की बंपर जीत, ब्रांड मोदी का तिलिस्म बरकरार
ये जीत राजनीति बदलेगी, जातिवाद, परिवारवाद खत्म होगा: अमित शाह
मोदी शत-प्रतिशत खरे उतरे: अमित शाह
अमित शाह ने कहा, नरेंद्र मोदी और पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत है
पंजाब में हार पर अमित शाह ने कहा, पंजाब में 30 प्रतिशत वोट मिला
नतीजे उत्साहवर्धक: अमित शाह
अमित शाह ने कहा, चार राज्यों में बीजेपी सरकार बनाएगी
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के पार्टी मुख्यालय में फूल बरसा कर स्वागत
बीजेपी मुख्यालय पहुंचे अमित शाह, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
विधानसभा चुनाव परिणाम से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2012 में समाजवादी पार्टी को बहुमत मिला था। सपा ने कुल 224 सीटों पर जीत दर्ज की थी। बसपा को 80, भाजपा को 47, कांग्रेस को 28 और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) को नौ सीटें मिली थीं।
HIGHLIGHTS
- अमित शाह ने कहा, रविवार को संसदीय दल की बैठक में होगा सीएम चेहरे पर फैसला
- राम मंदिर से जुड़े सवाल को टालते नजर आए शाह, कहा, मेनिफेस्टो के अनुसार काम होगा
- बीजेपी गठबंधन की सहयोगी भी उत्तर प्रदेश सरकार में शामिल होगी
Source : News Nation Bureau