योगी आदित्यनाथ के खिलाफ दर्ज केस वापस, अखिलेश बोले- जब खुद ही हुए कोतवाल तो डर काहे का

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ दर्ज 22 साल पुराना आपराधिक मामला सरकार ने वापस ले लिया है। जिसपर मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने निशाना साधा है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
योगी आदित्यनाथ के खिलाफ दर्ज केस वापस, अखिलेश बोले- जब खुद ही हुए कोतवाल तो डर काहे का

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-PTI)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ दर्ज 22 साल पुराना मामला सरकार ने वापस ले लिया है। जिसपर मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने निशाना साधा है।

पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा, 'जब ख़ुद ही हुए कोतवाल तो डर काहे का।'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ और मौजूदा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ल समेत 13 लोगों के खिलाफ 27 मई, 1995 को गोरखपुर के पीपीगंज थाने में मामला दर्ज किया गया था। जिसे सरकार ने वापस ले लिया है।

योगी पर गोरखपुर के पीपीगंज इलाके में धारा 144 तोड़कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का आरोप था। दरअसल, योगी सरकार ने 22 दिसंबर को एक कानून (कंपोजिशन ऑफ़ ऑफ़ेंसेज एंड एबेटमेंट ऑफ़ ट्रायल्स) बनाया है, जिसके तहत 20,000 राजनीतिक मुकदमे वापस लिए जाएंगे।

और पढ़ें: मोदी सरकार ने कहा, खालिस्तान आंदोलन को फिर जिंदा करने में जुटा ISI

HIGHLIGHTS

  • CM योगी के खिलाफ दर्ज 22 साल पुराना आपराधिक मामला सरकार ने वापस लिया
  • अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- जब ख़ुद ही हुए कोतवाल तो डर काहे का 

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath government Akhilesh Yadav Uttar Pradesh Against Withdraw
Advertisment
Advertisment
Advertisment