भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज्यसभा सासंद विनय कटियार ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राम मंदिर के लिए एक और बलिदान की जरुरत है।
नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विनय कटियार ने कहा, 'राम मंदिर निर्माण के लिए हिंदू समाज को एक और शहादत के लिए तैयार रहना होगा।'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अयोध्या में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कटियार ने कहा कि भगवान राम चाहते हैं कि एक बलिदान और हो और हमें इसके लिए तैयार रहना होगा, तभी जाकर अयोध्या में मंदिर का निर्माण हो सकेगा।
कटियार ने मुलायम सिंह सरकार के दौरान हुई फायरिंग में कार सेवकों की मौत का हवाला दिया।
कटियार ने कहा कि अभी तक करीब साढ़े तीन लाख लोगों ने अयोध्या में मंदिर के लिए बलिदान दिया है। हमे भी एक और बलिदान के लिए तैयार होना होगा।
राम मंदिर को लेकर जहां सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इससे पहले 14 मार्च को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में बाहरी याचिकाओं को खारिज कर दिया था।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau