अपराधियों पर लगाम कसने के उद्देश्य से नोएडा पुलिस ने बृहस्पतिवार को 'ऑपरेशन ऑलआउट' चलाया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (गौतम बुद्धनगर) वैभव कृष्ण ने बताया कि जनपद में हो रही लूटपाट की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे से अपराह्र तीन बजे तक पुलिस ने 'ऑपरेशन ऑलआउट' चलाया था. इस अभियान के तहत पुलिस ने उन स्थानों पर जांच शुरू की जहां पर लूटपाट तथा चोरी की ज्यादातर वारदातें होती है.
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 329 दो पहिया और चार पहिया वाहन जब्त किए गए. लगभग 1,291 वाहनों का चालान किया गया तथा यातायात के नियमों के उल्लंघन करने और विभिन्न धाराओं में 69 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
और पढ़े| लोकसभा चुनाव में बीजेपी को नहीं मिलेंगी 125 से ज्यादा सीटें: ममता बनर्जी
जांच के दौरान पुलिस ने एक पिस्तौल, एक रिवाल्वर, दो देशी तमंचे, चोरी की दो मोटरसाइकिल और शराब की 10 पेटियां बरामद की है. उन्होंने बताया कि हर थाने में मात्र दो- दो पुलिसकर्मियों को छोड़कर सभी पुलिसवालों को जांच के लिए लगाया गया था. इस प्रभावी जांच का परिणाम सकारात्मक रहा.
Source : PTI