Advertisment

उत्तर प्रदेश : शिक्षा मित्रों का जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन जारी, प्रकाश जावड़ेकर ने बातचीत के लिए बुलाया

सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद से उत्तरप्रदेश सरकार और शिक्षामित्रों के बीच लगातार संघर्ष बना हुआ है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश : शिक्षा मित्रों का जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन जारी, प्रकाश जावड़ेकर ने बातचीत के लिए बुलाया

यूपी के शिक्षा मित्रों का जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन जारी

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद से उत्तरप्रदेश सरकार और शिक्षामित्रों के बीच लगातार संघर्ष बना हुआ है। सहायक अध्यापक पर समायोजन को लेकर शिक्षमित्र लगातार प्रदर्शन कर रहें हैं और सोमवार को ये प्रदर्शन लखनऊ से होते हुए दिल्ली के जंतर मंतर पहुंच गया। शिक्षामित्रों के प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र सरकार दबाव में आती दिख रही है।

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रतिनिधिमंडल को अभी बातचीत के लिए बुलाया है। पांच सदस्यीय शिष्टमंडल वार्ता के लिए रवाना हो चुका है। प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि लिखित समझौते से नीचे कोई सहमति नहीं होगी।

इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस रिलीज़ जारी कर योगी सरकार से शिक्षामित्रों के साथ नरमी बरतने का आग्रह किया। बसपा सुप्रिमो ने कहा कि शिक्षामित्रों पर पहले से ही मुसीबतों का पहाड़ टूटा है ऐसे में उन पर लाठी डंडे का प्रहार निंदनीय कार्य है।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को निर्देश, आय से अधिक सम्पति मामलों पर सरकार बनाये स्पेशल कोर्ट

दोबारा सहायक अध्यापक बनाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश (उप्र) के शिक्षा मित्रों का धरना 14 सितंबर तक जारी रहेगा।

बता दें कि हाल में 1.72 लाख शिक्षा मित्रों का उप्र सरकार ने 10 हजार रुपये मानदेय तय किया है, जिसका वे विरोध कर रहे हैं। इससे पहले सहायक अध्यापक के तौर पर उन्हें तकरीबन 39 हजार रुपये का मानदेय मिल रहा था।

धरने में शामिल शिक्षा मित्रों ने उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जल्द सहायक अध्यापक बनाने की मांग की।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में बाल सुरक्षा पर महिला वकीलों ने लगाई याचिका, स्कूलों के लिए गाइडलाइन बनाने की मांग

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh shiksha mitra
Advertisment
Advertisment
Advertisment