Advertisment

शिक्षक अभ्यर्थियों ने SCERT कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां

भर्ती की मांग को लेकर शिक्षिकों का प्रदर्शन लगातार जारी है। 68,500 शिक्षक भर्ती की हरी झंडी मिलने के बाद परीक्षा में पास हुए 41,556 अभ्यर्थियों की लगभग 6 हज़ार के लिस्ट में नाम नहीं है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
शिक्षक अभ्यर्थियों ने SCERT कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां

शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

Advertisment

शिक्षिक भर्ती की मांग को लेकर शिक्षिकों अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार जारी है। 68,500 शिक्षक भर्ती की हरी झंडी मिलने के बाद परीक्षा में पास हुए 41,556 अभ्यर्थियों की लगभग 6 हज़ार के लिस्ट में नाम नहीं है। नाराज़ अभ्यर्थियों ने  मुख्यमंत्री से आश्वासन मिलने के बाद भी SCERT कार्यालय के बाहर लगातार प्रदर्शन कर रहे। सुबह से पुलिस प्रशासन अभ्यर्थियों को हटाने का प्रयास कर रही थी। कोशिशों के बाद भी अभियार्थी अपनी जगह से नहीं हटे, जिसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों पर जमकर लाठी भांजी। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जिसमें कई प्रदर्शनकारी  घायल भी हो गए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने लगभग  बचे हुए अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का आदेश जारी किया। अभ्यर्थियों का साफ़ कहना है कि जब तक उनका नाम लिस्ट में और ज़िला आवंटित नही होता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। आज सुबह से ही एससीईआरटी कार्यालय में भारी पुलिस बल तैनात थी लगातार अभ्यर्थियों को हटने को कहा गया।

और पढ़ें: पीएम नरेन्द्र मोदी ने आलोचनाओं का दिया जवाब, कहा- अनुशासन की बात करने पर बोला जाता है 'निरंकुश'

जब पुलिस प्रशासन ने जबरदस्टी अभ्यर्थियों को हटाना शुरू किया तो अभियर्थियों ने सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर  जाम कर दिया।  इसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों पर बर्बरता पूर्वक जमकर लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा।

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath Uttar Pradesh Assistant Teacher
Advertisment
Advertisment
Advertisment