उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट में कॉल सेंटर में संदिग्ध आतंकियों के छिपे होने की खबर झूठी निकली। कुछ स्थानीय लोगों ने असलाह से लैस 5-7 लोगों को घुमते देखा था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी।
लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ने कहा, 'कुछ स्थानीय लोगों ने 5-7 असलहा धारियों को देखा था, जिसके बाद संदिग्ध आतंकियों की सूचना दी गई थी, लेकिन आतंकी होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं।'
कुमार ने कहा, 'कॉल सेंटर में कोई रसूखदार व्यक्ति असलहाधारियों के साथ घूम रहा था। इसकी जांच की जा रही है। लेकिन आतंकी होने की बात में दम नहीं है।'
इससे पहले 'द क्वांटम वर्ल्ड' कॉल सेन्टर में कथित आतंकियों की खबर मिलने के बाद एसटीएफ और जिला पुलिस की कई टीमों के साथ डीआईजी एसटीएफ, एडीजी अभय प्रसाद, एसएसपी लखनऊ मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें: लाल किले से बोले पीएम मोदी, तीन तलाक से पीड़ित बहनों को न्याय दिलाने की कोशिश करुंगा
Source : News Nation Bureau