उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को 17 दिनों बाद रेस्क्यू कर मंगलवार शाम बाहर निकाल लिया गया. जैसे ही मजदूरों के गांव में उनके सकुशल बाहर निकलने की सूचना मिली, परिजनों ने खुशी में दिवाली मनाई. मजदूरों के परिजनों ने ही नहीं बल्कि उनके पूरे गांव ने जश्न मनाया. ऐसी ही कुछ तस्वीरें और वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने साझा किए हैं और मजदूरों के रिश्तेदारों से बातचीत की.
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Updates: चुनौतीपूर्ण काम आज पूरा हुआ, 41 मजदूरों के सकुशल बाहर निकलने पर बोले CM धामी
12 नवंबर से सुरंग में फंसे थे श्रमिक
बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में चारधाम महामार्ग परियोजना के तहत राडी पास क्षेत्र के अंतर्गत गंगोत्री और यमुनोत्री को जोड़ने के लिए 4.531 किमी लंबी टू लेन सिलक्यारा टनल का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन दिवाली के दिन यानी 12 नवबंर की सुबह करीब 5.30 बजे टनल में भूस्खलन हो गया. उसके बाद सुरंग में काम कर रहे 41 मजदूर फंस गए. मजदूरों को निकालने के लिए दिन रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन में तमाम दिक्कतें आई. फिर चाहे वो वर्टिकल ड्रिलिंग हो या फिर ऑगर मशीन ने टनल के अंदर खुदाई.
#WATCH | Nabarangpur, Odisha: Family members of Bhagban Batra, one of the workers who was rescued from Uttarkashi tunnel, celebrate pic.twitter.com/PoxlnK6KRx
— ANI (@ANI) November 28, 2023
रेस्क्यू ऑरेशन की सफलता का जश्न
ऑगर मशीन के टूटने के बाद सोमवार को मैन्युअल खुदाई का काम किया गया और मंगलवार देर शाम सभी 41 मजदूरों को सुरंग से सकुशल बाहर निकाल लिया गया. मजदूरों के बाहर निकलते ही न सिर्फ उनके परिवारों ने बल्कि पूरे देश ने राहत की सांस ली और खुशियां मनाई. इस दौरान उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा में मजदरों के गांवों में दिवाली जैसा जश्न मनाया गया. ग्रामीणों ने मजदूरों के सुरंग से सुरक्षित बाहर आने पर जमकर पटाखे छोड़े और खुशियां मनाई.
#WATCH | Lakhimpur Kheri, Uttar Pradesh: Celebrations begin at the residence of Manjit, a worker who was trapped in the Silkyara Tunnel in Uttarkashi.
All the 41 trapped workers have been successfully evacuated. pic.twitter.com/j1NUkoIUy2
— ANI (@ANI) November 28, 2023
यूपी के लखीमपुर खीरी में दिखा जश्न का माहौल
सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता का यूपी के लखीमपुर खीरी में जश्न मनाया गया. दरअसल, लखीमपुर खीरी के रहने वाले मंजीत भी उन 41 मजदूरों में शामिल थे जो उत्तरकाशी की सिल्कयारा टनल में भूस्खलन के बाद फंस गए थे. मंजीत के पिता ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि मेरे बेटे को सुरक्षित बचा लिया गया है. सुरंग के अंदर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए मैं भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं."
#WATCH | Mandi, Himachal Pradesh: Urmila, mother of Vishal, one of the workers who were rescued from Silkyara tunnel says, " I am very happy with the govts of Uttarakhand and Himachal Pradesh, I thank them from the bottom of my heart..." pic.twitter.com/VMqVPg5vVJ
— ANI (@ANI) November 28, 2023
हिमाचल में विशाल के परिवार ने मनाई खुशियां
वहीं हिमाचल प्रदेश के मंडी में भी रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता का जश्न मनाया गया. मंडी के विशाल भी सिलक्यारा टनल से 17 दिनों बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाले गए. विशाल की मां ने अपने बेटे के सकुशल बाहर आने पर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया और खुशी जताई.
#WATCH | Mandi, Himachal Pradesh: Family members of Vishal, one of the workers who was rescued from the Uttarkashi tunnel, celebrate pic.twitter.com/FOaGK1yhLB
— ANI (@ANI) November 28, 2023
इस दौरान परिवार ने पटाखे और फुलझड़ियां जलाकर जश्न मनाया.
#WATCH | Nabarangpur, Odisha: Family members of Bhagban Batra, one of the workers who was rescued from Uttarkashi tunnel, celebrate pic.twitter.com/PoxlnK6KRx
— ANI (@ANI) November 28, 2023
ओडिशा में भी दिखा जश्न का माहौल
ओडिशा के नबरंगपुर में भी सिलक्यारा टनल के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन का जश्न मनाया गया. यहां के भगवान बन्ना भी टनल से रेस्क्यू किए गए. उनके परिवार ने भी पटाखे छोड़कर खुशियां मनाईं.
#WATCH | Mayurbhanj, Odisha: Mother of Dhiren Naik, one of the workers who was rescued from the Uttarkashi tunnel, thanked the Government of India for rescuing the workers from the tunnel. (28.11) pic.twitter.com/MkY6ObEuBo
— ANI (@ANI) November 29, 2023
ओडिशा का मयूरभंज के ही धीरेन नायक भी सिलक्यारा टनल से रेस्क्यू किए गए हैं. धीरेन नायक की मां ने सुरंग से श्रमिकों को बचाने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया.
#WATCH | Kokrajhar, Assam: Family members of Ram Prsad Narzary, one of the workers who was rescued from the Uttarkashi tunnel, celebrated. (28.11) pic.twitter.com/30H8uS6cJg
— ANI (@ANI) November 28, 2023
असम के कोकराझार में भी दौड़ी खुशी की लहर
सिलक्यारा सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता का जश्न असम के कोकराझार में भी देखने को मिला. यहां के रहने वाले राम प्रसाद नरजारी भी उन मजदूरों में शामिल हैं जिन्हें उत्तरकाशी की टनल से रेस्क्यू किया गया है. नरजारी के परिवार ने भी पटाखे छोड़कर सफलता की खुशी मनाई. राम प्रसाद नरज़ारी के पिता ने कहा, "सुरंग के अंदर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए मैं भारत सरकार और असम सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं." वहीं राम प्रसाद नरज़ारी की पत्नी ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं...मैं भारत सरकार को धन्यवाद देती हूं."
#WATCH | Cooch Behar, West Bengal: Family members of Manik Talukdar, one of the workers who was rescued from the Uttarkashi tunnel, celebrated and had a conversation with him through video conferencing. (28.11) pic.twitter.com/pbCsCkE41P
— ANI (@ANI) November 29, 2023
कूच बिहार में भी दिखा जश्न का माहौल
पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में भी उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन की खुशियां देखने को मिलीं. यहां के रहने वाले माणिक तालुकदार के परिजनों ने भी जश्न मनाया. इसके साथ ही परिजनों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनसे बातचीत भी की.
#WATCH | Chapra, Bihar: Mother of Sonu, one of the workers who was rescued from the Uttarkashi tunnel, said, "I am very happy. I thank the government and all the rescue team members... My son has said that he will return after two days." (28.11) pic.twitter.com/q9YbNBTmsV
— ANI (@ANI) November 29, 2023
बिहार के छपरा के रहने वाले सोनू भी उन 41 मजदूरों में शामिल हैं जिन्हें सिलक्यारा टनल से रेस्क्यू किया गया है. सोनू की मां ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं. मैं सरकार और सभी बचाव दल के सदस्यों को धन्यवाद देती हूं... मेरे बेटे ने कहा है कि वह दो दिन बाद वापस लौट आएगा."
ये भी पढ़ें: Silkyara Tunnel Rescue: पीएम मोदी ने टनल से बाहर आए मजदूरों से की फोन पर बात, हालचाल पूछ बढ़ाया हौसला
HIGHLIGHTS
- टनल से रेस्क्यू किए गए श्रमिकों के परिजनों ने मनाया जश्न
- पटाखे छोड़कर मनाई रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता की खुशी
- परिजनों ने केंद्र और राज्य सरकार का किया धन्यवाद
Source : News Nation Bureau