Advertisment

Valentine's Day पर करें गाय से प्यार, 14 फरवरी को मनाएं 'Cow Hug Day'

 Govt says celebrate Cow Hug Day on Feb 14 : भारत सरकार के पशु कल्याण बोर्ड ने एक अपील जारी की है. अपील है कि लोग 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे के दिन को 'काऊ हग डे' के तौर पर मनाएं. पशु कल्याण बोर्ड ने आग्रह किया है कि 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Cow

Cow ( Photo Credit : Representative Pic)

Advertisment

Govt says celebrate Cow Hug Day on Feb 14 : भारत सरकार के पशु कल्याण बोर्ड ने एक अपील जारी की है. अपील है कि लोग 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे के दिन को 'काऊ हग डे' के तौर पर मनाएं. पशु कल्याण बोर्ड (Animal Welfare Board of India ) ने आग्रह किया है कि 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाने के बजाए 'काउ हग डे' के तौर पर मनाएं और गाय को गले लगाकर उनसे थोड़ा प्यार जताएं. ऐसा इसलिए, क्योंकि इससे इंसानों को मानसिक शांति मिलती है. क्योंकि ये जरूरी नहीं कि प्यार जताने के लिए सामने इंसान ही हो. 

रिसर्च में कही गई है ये बात

वैसे, ये बताना भी बेहद अहम है कि साल 2017 में आई एक रिसर्च में ये बातें पुख्ता तौर पर कही गई हैं कि पालतू पशुओं से प्यार जताने, उन्हें सहलाने से इंसानों को भी काफी राहत मिलती है. साथ ही पालतू जानवरों का भी अपने मालिक के प्रति लगाव बढ़ता है. भारतीय ग्रामीण समाज में ये आम चलना है कि पशुपालक अपने पशुओं के साथ काफी प्रेमभरा रिश्ता रखते हैं. उन्हें नहलाते समय उन्हें सहलाते भी हैं. साथ ही पुचकारते हैं. ऐसे में उनकी आवाज सुनते ही पालतू जानवर उनके पास भागा चला आता है. 

ये भी पढ़ें : PM Modi Lok Sabha Speech: राहुल बोले, पीएम मोदी ने उनके इन सवालों का जवाब नहीं दिया

यूरोपीय देशों में थेरेपी की तरह

भारत ही नहीं, यूरोपीय देशों खासकर नीदरलैंड्स के ग्रामीण इलाकों में लोग अपनी पालतू गायों को हग करते हैं. ऐसा करने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी हैं. चूंकि गाय को गले लगाना सिर्फ गायों की सेहत के लिए ही नहीं, बल्कि इंसानों स्वास्थ्य के लिए भी काफी अच्छा है. इससे शरीर को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और तनाव कम करने वाले ऑक्सिटॉसिन हार्मोन भी बढ़ते है. 

HIGHLIGHTS

  • पशु कल्याण बोर्ड ने की अपील
  • वैलेंटाइन डे पर मनाएं 'काऊ हग डे'
  • इंसानों को मिलती मानसिक शांति
खतरों के खिलाड़ी 14 Valentines day Cow Hug Day गाय गाय से प्यार
Advertisment
Advertisment
Advertisment