Vande Bharat Express : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अलग अलग रूट्स के लिए 9 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है. ये ट्रेनें 11 राज्यों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ेंगी. इससे राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात राज्यों को फायदा होगा. इसे लेकर मोदी सरकार के मंत्रियों और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कहा कि हर व्यक्ति का सपना पूरा हुआ.
यह भी पढ़ें : Chandrayaan-3 Mission: कैसे जागेंगे विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर? ISRO ने किया चौंकाने वाला खुलासा
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मैं खुश हूं क्योंकि यह वंदे भारत मेरे गांव होकर जा रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दूसरी वंदे भारत चलाने की बात कही थी जो आज यह साकर हुआ है. यह जगन्नाथ धाम पुरी से चलकर ओडिशा के औद्योगिक शहरों को जोड़ेगी. यह ओडिशा को जोड़ेगी और राज्य के नौजवानों के रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाएगी और लोगों को सुविधा देगी.
PM मोदी द्वारा राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "मैं खुश हूं क्योंकि यह वंदे भारत मेरे गांव होकर जा रही है... रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दूसरी वंदे भारत चलाने की बात कही थी जो आज यह साकर हुआ है। यह… pic.twitter.com/570uYoTsbj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2023
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने आज एक साथ 9 ट्रेनों को विभिन्न राज्यों से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है और ये निश्चित रूप से आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ता कदम है. हर व्यक्ति का सपना है कि वो वंदे भारत में बैठे और ऐसी ट्रेन पहले हमें विदेश में जाकर देखने को मिलती थी, लेकिन अब हमारे देश के विभिन्न राज्यों में ऐसी ट्रेनें देखने को मिलती है तो इसके लिए मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद करना चाहता हूं.
#WATCH आज प्रधानमंत्री ने एक साथ 9 ट्रेनों को विभिन्न राज्यों से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है और ये निश्चित रूप से आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ता कदम है। हर व्यक्ति का सपना है कि वो वंदे भारत में बैठे और ऐसी ट्रेन पहले हमें विदेश में जाकर देखने को मिलती थी लेकिन अब हमारे देश के… pic.twitter.com/56dsfOPlpY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2023
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आज 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाए जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि यह भारत के लिए गौरव की बात है. रेलवे के बजट में भी 8 गुना बढ़ावा हुआ है. सारे देश आज भारत का अनुकरण कर रहे हैं. 25 वंदे भारत ट्रेनें पहले से चल रही हैं और आज 9 वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ हुआ है.
#WATCH यह भारत के लिए गौरव की बात है। रेलवे के बजट में भी 8 गुना बढ़ावा हुआ है। सारे देश आज भारत का अनुकरण कर रहे हैं। 25 वंदे भारत ट्रेन पहले से चल रही हैं और आज 9 वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ हुआ है: प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आज 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाए जाने पर… pic.twitter.com/p4xGMaTseD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2023
#WATCH आज बहुत ऐतिहासिक दिन है। आज पटना से दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं: भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद, पटना pic.twitter.com/gzmbcrJcgQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2023
यह भी पढ़ें : मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम की खबर निकली फर्जी, जानें जांच के बाद क्या मिला
बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने पटना में कहा कि आज बहुत ऐतिहासिक दिन है. आज पटना से दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई है. मैं इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं.
Source : News Nation Bureau