पहले ही सफर पर Fail हो गई वंदे भारत एक्सप्रेस, 3310 रुपये किराया देने के बाद भी इतनी लेट वाराणसी पहुंचे यात्री

वाराणसी से दिल्ली के लिए ट्रेन को दोपहर 3 बजे रवाना होना था, लेकिन देरी से आने की वजह से ये देरी से ही वापस भी गई.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
पहले ही सफर पर Fail हो गई वंदे भारत एक्सप्रेस, 3310 रुपये किराया देने के बाद भी इतनी लेट वाराणसी पहुंचे यात्री

वापसी में भी ट्रेन की लेटलतीफी जारी रही

Advertisment

वंदे भारत एक्सप्रेस अपने पहले ही सफर में फेल हो गई. भारत में निर्मित देश की पहली सेमी-बुलेट ट्रेन ने रविवार को दिल्ली से वाराणसी का अपनी पहली वाणिज्यिक सफर पर निकली. इस खास टी-18 ट्रेन से लोगों का काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ट्रेन ने सभी को निराश कर दिया. अपने पहले ही सफर में वंदे भारत एक्सप्रेस 1 घंटा 25 मिनट देरी से पहुंची. रविवार को ट्रेन सुबह 6 बजे दिल्ली से रवाना हुई थी. जिसे दोपहर के 2 बजे वाराणसी पहुंचना था. लेकिन दिल्ली में सुबह कोहरे की वजह से ही ट्रेन की धीमी शुरूआत रही. दिल्ली से कानपुर तक पहुंचने में ही यह 1 घंटा 12 मिनट लेट हो गई. ट्रेन की देरी आगे कहीं भी रिकवर नहीं हुई और इसी तरह ये प्रयागराज और वाराणसी भी देरी से ही पहुंची. दिल्ली से रवाना हुई ये ट्रेन 1 घंटा 25 मिनट की देरी के साथ 3 .25 बजे वाराणसी पहुंची.

ये भी पढ़ें- आज से 'वंदे भारत एक्सप्रेस' के सफर का लुत्फ उठा पाएंगे यात्री, पहली बार वाणिज्यिक यात्रा पर रवाना होगी ट्रेन

इतना ही नहीं, वापसी में भी ट्रेन की लेटलतीफी जारी रही. वाराणसी से दिल्ली के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 1 घंटा 20 मिनट की देरी से चली. वाराणसी से दिल्ली के लिए ट्रेन को दोपहर 3 बजे रवाना होना था, लेकिन देरी से आने की वजह से ये देरी से ही वापस भी गई. ट्रेन को शाम के 4.20 बजे वाराणसी से दिल्ली के लिए रवाना किया गया. ट्रेन की लेटलतीफी से यात्रियों को थोड़ी बहुत निराशा तो जरूर हुई, लेकिन नई-नवेली ट्रेन के पहले सफर में ज्यादातर लोगों के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती थी. स्टेशनों पर ट्रेन के ठहरने का समय 2-3 मिनट का ही है, जिसकी वजह से कैटरिंग वाले ट्रेन से उतर ही नहीं पाए.

ये भी पढ़ें- Top 10 List: मुकेश अंबानी ने एक साल में दान कर दिए 437 करोड़ रुपये, समधी अजय पीरामल ने दिए 200 करोड़ रुपये

गौरतलब है कि देश की पहली सेमी-बुलेट ट्रेन का पूरा निर्माण भारत में ही किया गया है. 180 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चलने वाली यह ट्रेन इंजनलेस है. ट्रेन में कई विश्वस्तरीय सुविधाएं है, जो इससे पहले किसी भी भारतीय ट्रेनों में नहीं थीं. वंदे भारत एक्सप्रेस में दो श्रेणी के कोच रखे गए हैं. चेयरकार के अलावा वंदे भारत एक्सप्रेस में एग्जीक्यूटिव क्लास भी है. दिल्ली से वाराणसी का वातानुकूलित कुर्सी यान टिकट 1760 रूपये होगा, एक्सक्यूटिव श्रेणी का टिकट 3310 रूपये है. लौटने में टिकट की कीमत 1700 और 3260 रूपये के होंगे. दोनों किरायों में कैटरिंग शुल्क शामिल है. कुर्सी यान का किराया शताब्दी ट्रेनों के किराए से 1.4 गुना ज्यादा है.

Source : Sunil Chaurasia

delhi varanasi Vande Bharat Express Made in India semi bullet train Trains From Delhi To Varanasi delhi to varanasi trains t 18 train best train from delhi to varanasi
Advertisment
Advertisment
Advertisment