वंदे मातरम (Train 18) के शनिवार के ट्रायल के दौरान फिर से शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया. ट्रेन पर हुए इस पथराव से खिड़की का शीशा टूट गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शकूरबस्ती वर्कशॉप से आने के दौरान नया बस्ती के आसपास इस ट्रेन पर पथराव हुआ है. इससे पहले भी पिछले 20 दिसंबर, 2018 में इसके ट्रायल के दौरान उपद्रवियों ने ट्रेन 18 पर पथराव कर दिया था.
जानकारी के अनुसार ट्रेन के दूसरे डिब्बे को पत्थर लगा है. बताया गया कि टी-18 में मौजूद रेल कर्मी ने सुरक्षा दल को सूचना दी कि कोच संख्या 188320 की खिड़की के शीशे पर पत्थर मारा गया है. इससे पहले, 20 दिसंबर को इसी ट्रेन पर दिल्ली और आगरा के बीच अभ्यास परिचालन के दौरान भी पथराव किया गया था, जिससे टी-18 ट्रेन की एक खिड़की का शीशा टूट गया था. ट्रेन पर हो रहे लगातार हमलों से रेलवे ने लोगों से अपील की है कि रलवे की सम्पत्ति ट्रेन, स्टेशन आदि को नुकसान न पहुंचाएं.
यह भी पढ़ें- Kumbh mela 2019: दबंग नेता राजा भैया ने कुंभ मेले में दिया प्रवचन
ये हैं खासियत
देश की पहली इंजन रहित ट्रेन 18 पूरी तरह से वातानुकूलित और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसमें फ्री वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध है. इसमें चेयर कार के एग्जिक्यूटिव और नॉन एग्जिक्यूटिव कोच हैं.
बतादें कि देश में सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली ट्रेन (ट्रेन-18) देश की रेल सेवा में बदलाव का एक अहम पड़ाव माना जा रहा है. इस दौरान इसने अपने दिल्ली से आगरा के ट्रायल के दौरान 181 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल की थी. इसके बाद से यह मीडिया की सुर्खियों में है. खबरों की मानें तो यह ट्रेन दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीच चलेगी.
Source : News Nation Bureau